भारत की पहली 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के पहले दिन सरकार को मिले ₹1.4 लाख करोड़
केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि भारत की पहली 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के पहले दिन 4-राउंड की बोली के दौरान लगभग ₹1.45 लाख करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ।
बकौल मंत्री, इस साल सितंबर-अक्टूबर तक देश में 5जी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। नीलामी में 4 कंपनियां ₹4.3 लाख करोड़ मूल्य के स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगा रही हैं। यह उम्मीद से कहीं अधिक और 2015 के रिकॉर्ड को पार कर गया है।
निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, नीलामी के दौरान यह पता नहीं चलेगा कि किस कंपनी ने कितना स्पेक्ट्रम हासिल किया है।
Four rounds of 5G auction has been completed. So far it is expected that the revenue generated is around Rs 1,45,000 crores. We have to complete this process by August 14 & 5G service in the country will start by September-October: Information Technology Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/JDTTrigBvD
— ANI (@ANI) July 26, 2022
पहले दिन चार दौर की नीलामी हुई है। मध्यम और उच्च बैंड में कंपनियों की रुचि अधिक रही। कंपनियों ने 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में मजबूती से बोलियां रखीं।
5जी सेवाओं के आने से इंटरनेट की गति 4जी के मुकाबले करीब 10 गुना अधिक होगी। इसमें इंटरनेट की गति इतनी होगी कि मोबाइल पर एक फिल्म (मूवी) को कुछ सेकेंड में ही डाउनलोड किया जा सकेगा। साथ ही इससे ई-स्वास्थ्य, मेटावर्स, अत्याधुनिक मोबाइल क्लाउड गेमिंग समेत विभिन्न क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे।
नीलामी (600 मेगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज), मध्यम (3300 मेगाहर्ट्ज) और उच्च (26 गीगाहर्ट्ज़) आवृत्ति बैंड के स्पेक्ट्रम के लिए आयोजित की जा रही है।
नीलामी बुधवार को भी जारी रहेगी।