अकाली दल की हार के लिए कांग्रेस जिम्मेदार: हरसिमरत कौर बादल
पंजाब में निकाय चुनाव में कांग्रेस की जबरदस्त जीत जारी है। कुछ जगहों पर कांग्रेस जीत चुकी है, वहीँ कुछ जगहों पर वो आगे चल रही है। भारतीय जनता पार्टी हो, अकाली दल हो या फिर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस ने तमाम पार्टियों का पंजाब निकाय चुनावों से सफाया कर दिया है।
ऐसे में आरोप प्रत्यारोप का दौर अभी से शुरू हो चूका है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उसे अकाली दल की हार का जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा “जिस तरह से सुखवीर सिंह बादल के काफिले पर हमला हुआ उससे ये बात समझ जाइए कि एक आम कार्यकर्ता ने इस चुनाव में कैसे काम किया होगा”
इससे पहल खबर लिखने तक कांग्रेस ने 6 में से 5 निकाय सीटों पर अपना कब्ज़ा कर लिए है।
Congress wins six of seven municipal corporations in Punjab civic body polls: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) February 17, 2021
बम्पर जीत के बाद इन नेताओं ने दी बधाई
My heartiest congratulations to @INCPunjab and every Congress worker for the landslide victory in the local body elections.
These results are a testament to the belief and confidence people have in the constitutional values and progressive ideals of Congress Party.
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) February 17, 2021
पंजाब नगर निगम चुनाव में असाधारण जीत के लिए @INCPunjab, मुख्यमंत्री श्री @capt_amarinder जी समेत प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सभी सदस्यों को ढेरों शुभकामनाएँ।
ये नतीजे ‘बदलते वक्त’ के सूचक हैं, ये किसान-मज़दूर-व्यापारी-कर्मचारी-नौजवान की ‘मन की बात’ है।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) February 17, 2021
Congratulations to @INCPunjab, CM @capt_amarinder Ji, @sunilkjakhar Ji, and each & every karyakarta, for the massive victory in the local body polls!
These results show that the people of Punjab have reposed their faith in the pro-people policies and governance of @INCIndia!
— Saral Patel (@SaralPatel) February 17, 2021