अकाली दल की हार के लिए कांग्रेस  जिम्मेदार: हरसिमरत कौर बादल

पंजाब में निकाय चुनाव में कांग्रेस की जबरदस्त जीत जारी है। कुछ जगहों पर कांग्रेस जीत चुकी है, वहीँ कुछ जगहों पर वो आगे चल रही है। भारतीय जनता पार्टी हो, अकाली दल हो या फिर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस ने तमाम पार्टियों का पंजाब निकाय चुनावों से सफाया कर दिया है।

ऐसे में आरोप प्रत्यारोप का दौर अभी से शुरू हो चूका है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उसे अकाली दल की हार का जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा “जिस तरह से सुखवीर सिंह बादल के काफिले पर हमला हुआ उससे ये बात समझ जाइए कि एक आम कार्यकर्ता ने इस चुनाव में कैसे काम किया होगा”

इससे पहल खबर लिखने तक कांग्रेस ने 6 में से 5 निकाय सीटों पर अपना कब्ज़ा कर लिए है।

बम्पर जीत के बाद इन नेताओं ने दी बधाई