NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोच्चि मेट्रो रेल को ड्रोन के उपयोग की अनुमति

नागर विमानन मंत्रालय तथा नागर विमानन महानिदेशालय ने कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड, केरल को एकीकृत शहरी पुनरुद्धार तथा जल परिवहन प्रणाली परियोजना (आईयूआरडब्ल्यूटीएस) के लिए सुदूर से संचालित विमान प्रणाली (आरपीएएस) के उपयोग की सशर्त छूट दी है।

यह सशर्त छूट पत्र जारी होने की तिथि से या डिजिटल स्काइप प्लेटफॉर्म फेज-1 के पुर्ण संचालन, तक जो भी पहले हो, 31 दिसंबर 2021 तक वैध है।

यह छूट सभी शर्तों और सीमाओं की कठोरता से पालन करने पर ही वैध होगी। किसी भी शर्त के उल्लंघन की स्थिति में छूट अवैध हो जाएगी।

इन संचालनों के कारण किसी कानूनी मामले या अन्य मामले में केएमआरएल तथा मेसर्स सेंससइमेज टेक्नोलॉजी डीजीसीए को सुरक्षित रखेगा।

यह पत्र दूर से संचालित विमान प्रणाली के बारे में सरकारी एजेंसियों तथा दूसरे कानूनों से लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन नहीं करेगा।

संचालन के किसी चरण में दुर्घटना के मामले में ऑपरेटर पूरे ब्यौरे के साथ दुर्घटना के 48 घंटे के अंदर डीजीसीए के वायु सुरक्षा महानिदेशालय को रिपोर्ट देगा।

सुरक्षा के लिए ऑपरेटर अग्रिम रूप में डीजीसीए को संचालन समय (स्थान तथा संचालन तिथि) की सूचना देगा। इस संबंध में केएमआरएल डीजीसीए को एक्सेस सुनिश्चित करेगी।


ये भी पढे: मंत्रिमंडल ने किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 में संशोधन को मंजूरी दी


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn &WhatsApp