‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन होंगे भाजपा में शामिल, केरल में लेंगे भाजपा की सदस्यता
‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। वे 21 फरवरी को भाजपा की सदस्य्ता लेंगे। मालूम हो कि केरल भाजपा के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन के नेतृत्व में पार्टी 21 फरवरी से विजय यात्रा निकाल रही है, उसी के दौरान ई श्रीधरन भाजपा की सदस्यता लेंगे।
बता दें कि ई. श्रीधरन को दिल्ली मेट्रो में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है। दिल्ली मेट्रो के लगभग हर फेस का काम उन्होंने समय से पहले पूरा किया था। मेट्रो जैसे परिवहन माध्यम में उनके इसी योगदान की वजह से साल 2001 में उन्हें पद्म श्री और 2008 में पद्म विभूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उम्मीद की जा रही है कि वह राजनीति के क्षेत्र में कुछ अलग करेंगे।
गौरतलब है कि 2019 में लखनऊ मेट्रो प्रोजेक्ट के चीफ इंजिनियर पद से’मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन ने स्वास्थ कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया था। जिसके बाद से ही ये चर्चा जोड़ पकड़ने लगी थी कि जल्द ही ई श्रीधरन सक्रिय राजनीति में कदम रखेंगे।
आपको बता दे केरला में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरा जोड़ लगा रही है।
ये भी पढे: दिशा रवि ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका, कहा “निजी चैट लीक ना करे दिल्ली पुलिस”