मनीष सिसोदिया से पूछताछ से पहले जमकर राजनीतिक ड्रामा, आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने सामने
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई के द्वारा लगातार 6 घंटे से अधिक से पूछताछ किया जा रहा है। रविवार को सीबीआई ने आबकारी नीति में गड़बड़ी को लेकर मनीष सिसोदिया को समन भेज कर पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय बुलाया था। हालांकि सोमवार को दिल्ली की सड़कों पर जमकर राजनीतिक ड्रामा देखने को मिला। मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ़्तर जाने से पहले राजघाट पहुँचे। वहाँ उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। उसके बाद रोड शो करते हुए सीबीआई मुख्यालय पहुँचे। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के द्वारा मनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी की बात कही है।
CBI Headquarters जाने से पहले Dy. CM @msisodia जी ने राजघाट में बापू का आशीर्वाद लिया। 🙏🏻#ModiArrestsManishSisodia pic.twitter.com/G1IeCSjQdv
— AAP (@AamAadmiParty) October 17, 2022
भाजपा को गुजरात चुनाव हारने के डर: मनीष सिसोदिया
सीबीआई दफ़्तर जाने से पहले मनीष सिसोदिया का उनके माँ ने तिलक किया। उनके बाद वो रोड शो करते हुए सीबीआई दफ्तर के लिए निकल पड़े। बीच रास्ते मे ही मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “गुजरात के लोगों की अच्छे स्कूल बनने की उम्मीद मज़बूत हुई है इसलिए ये मुझे जेल में डालना चाहते हैं। हम भगत सिंह के लोग है,हम जेल जाने से नहीं डरते। देश कुर्बानी मांग रहा है और हम तैयार हैं। भाजपा गुजरात चुनाव हार रही है इसलिए ये डर गए हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं कट्टर ईमानदारी से काम करता हूँ। भगत सिंह जी के रास्ते पर चलते हुए हमने स्कूल बनाएं हैं। अब ये गुजरात को भी नहीं बचा पाएंगे, ये गुजरात बुरी तरह हारेंगे।”
CBI मुख्यालय जाने से पहले Dy. CM @msisodia का परिवार ने किया तिलक।
"मैं कट्टर ईमानदारी से काम करता हूँ। Bhagat Singh जी के रास्ते पर चलते हुए हमने School बनाएं हैं।
अब ये Gujarat को भी नहीं बचा पाएंगे, ये गुजरात बुरी तरह हारेंगे।"#ModiArrestsManishSisodia pic.twitter.com/LYDu8tx30c
— AAP (@AamAadmiParty) October 17, 2022
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, “8 दिसंबर को गुजरात के नतीजे आयेंगे। ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे। ताकि मनीष गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए ना जा पायें।” साथ ही गुजरात दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “गुजरात आकर मनीष सिसोदिया ने कहा था कि गुजरात के गांव-गांव में स्कूल बनायेंगे। इन्होंने मनीष को गिरफ़्तार कर लिया। जब 8 दिसंबर को नतीज़े आएंगे- तब जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे। अब आम आदमी पार्टी के लिए गुजरात की सारी जनता प्रचार करेगी।
गुजरात आकर @msisodia ने कहा था कि Gujarat के गांव-गांव में School बनायेंगे। इन्होंने Manish को गिरफ़्तार कर लिया।
जब 8 December को नतीज़े आएंगे-
तब Jail के ताले टूटेंगे
Manish Sisodia छूटेंगेअब AAP के लिए गुजरात की सारी जनता प्रचार करेगी
-CM @ArvindKejriwal #ParivartanAaveChe pic.twitter.com/UxV7pdfPow
— AAP (@AamAadmiParty) October 17, 2022
भाजपा ने मनीष सिसोदिया पर कसा तंज
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने प्रेस वार्ता करके आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने मनीष सिसोदिया के द्वारा रोड शो पर निशाना साधते हुए कहा, “आज जिस प्रकार से मनीष सिसोदिया एक खुले कार में अपने समर्थकों के साथ नारे लगाते हुए निकले हैं ऐसा लग रहा है कि मानों कोई किला फतह कर वापस आ रहा है। ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि ये जश्ने भ्रष्टचार है।” साथ ही उन्होंने कहा, “मैं मनीष जी से पूछना चाहता हूं कि आप वही पार्टी हैं जिसने अन्ना हजारे जी को लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था और आपने प्रतिज्ञा ली थी कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे। जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आए थे आज वही सबसे कट्टर बेईमान पार्टी बनकर उभरी है।”
आज जिस प्रकार से मनीष सिसोदिया एक खुले कार में अपने समर्थकों के साथ नारे लगाते हुए निकले हैं ऐसा लग रहा है कि मानों कोई किला फतह कर वापस आ रहा है। ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि ये जश्ने भ्रष्टचार है: भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा, दिल्ली pic.twitter.com/Axndqc3rUr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2022
बता दें, मनीष सिसोदिया से पिछले 6 घंटो से सीबीआई पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मनीष सिसोदिया के द्वारा दिए जवाबों पर सीबीआई संतुष्ट नहीं है। आम आदमी पार्टी इसे जरूर राजनीतिक रंग देने में लगी है। लेकिन आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर अभीतक कई गिरफ्तारियां सीबीआई के द्वारा किया जा चुका है। वहीं मीडिया में कई स्टिंग ऑपरेशन भी सामने आया है, जिसमें घोटाले की बात सामने आ रही है। हालांकि उन स्टिंग ऑपरेशन की पुष्टि नहीं किया गया है।