NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मनीष सिसोदिया से पूछताछ से पहले जमकर राजनीतिक ड्रामा, आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने सामने

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई के द्वारा लगातार 6 घंटे से अधिक से पूछताछ किया जा रहा है। रविवार को सीबीआई ने आबकारी नीति में गड़बड़ी को लेकर मनीष सिसोदिया को समन भेज कर पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय बुलाया था। हालांकि सोमवार को दिल्ली की सड़कों पर जमकर राजनीतिक ड्रामा देखने को मिला। मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ़्तर जाने से पहले राजघाट पहुँचे। वहाँ उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। उसके बाद रोड शो करते हुए सीबीआई मुख्यालय पहुँचे। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के द्वारा मनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी की बात कही है।

भाजपा को गुजरात चुनाव हारने के डर: मनीष सिसोदिया

सीबीआई दफ़्तर जाने से पहले मनीष सिसोदिया का उनके माँ ने तिलक किया। उनके बाद वो रोड शो करते हुए सीबीआई दफ्तर के लिए निकल पड़े। बीच रास्ते मे ही मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “गुजरात के लोगों की अच्छे स्कूल बनने की उम्मीद मज़बूत हुई है इसलिए ये मुझे जेल में डालना चाहते हैं। हम भगत सिंह के लोग है,हम जेल जाने से नहीं डरते। देश कुर्बानी मांग रहा है और हम तैयार हैं। भाजपा गुजरात चुनाव हार रही है इसलिए ये डर गए हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं कट्टर ईमानदारी से काम करता हूँ। भगत सिंह जी के रास्ते पर चलते हुए हमने स्कूल बनाएं हैं। अब ये गुजरात को भी नहीं बचा पाएंगे, ये गुजरात बुरी तरह हारेंगे।”

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, “8 दिसंबर को गुजरात के नतीजे आयेंगे। ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे। ताकि मनीष गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए ना जा पायें।” साथ ही गुजरात दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “गुजरात आकर मनीष सिसोदिया ने कहा था कि गुजरात के गांव-गांव में स्कूल बनायेंगे। इन्होंने मनीष को गिरफ़्तार कर लिया। जब 8 दिसंबर को नतीज़े आएंगे- तब जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे। अब आम आदमी पार्टी के लिए गुजरात की सारी जनता प्रचार करेगी।

भाजपा ने मनीष सिसोदिया पर कसा तंज

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने प्रेस वार्ता करके आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने मनीष सिसोदिया के द्वारा रोड शो पर निशाना साधते हुए कहा, “आज जिस प्रकार से मनीष सिसोदिया एक खुले कार में अपने समर्थकों के साथ नारे लगाते हुए निकले हैं ऐसा लग रहा है कि मानों कोई किला फतह कर वापस आ रहा है। ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि ये जश्ने भ्रष्टचार है।” साथ ही उन्होंने कहा, “मैं मनीष जी से पूछना चाहता हूं कि आप वही पार्टी हैं जिसने अन्ना हजारे जी को लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था और आपने प्रतिज्ञा ली थी कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे। जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आए थे आज वही सबसे कट्टर बेईमान पार्टी बनकर उभरी है।”

बता दें, मनीष सिसोदिया से पिछले 6 घंटो से सीबीआई पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मनीष सिसोदिया के द्वारा दिए जवाबों पर सीबीआई संतुष्ट नहीं है। आम आदमी पार्टी इसे जरूर राजनीतिक रंग देने में लगी है। लेकिन आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर अभीतक कई गिरफ्तारियां सीबीआई के द्वारा किया जा चुका है। वहीं मीडिया में कई स्टिंग ऑपरेशन भी सामने आया है, जिसमें घोटाले की बात सामने आ रही है। हालांकि उन स्टिंग ऑपरेशन की पुष्टि नहीं किया गया है।