एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने का सौदा किया पूरा, CEO पराग अग्रवाल को निकाला
दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने का सौदा पूरा कर लिया है। ऐसी भी खबरें हैं कि उन्होंने कंपनी के प्रमुख पराग अग्रवाल समेत कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को निकाल दिया है।इससे पहले मस्क ने कहा था कि वो पैसों के लिए ट्विटर नहीं खरीद रहे हैं। वो यह सौदा इसलिए कर रहे हैं ताकि मानवता की मदद की जा सके। उनका मानना है कि दुनिया के पास एक साझा डिजिटल टाउन स्क्वेयर होना चाहिए।
"Bird is freed" tweets Elon Musk, will reverse 'life bans'
Read @ANI Story | https://t.co/l47ILNE1Jq#ElonMusk #ElonMuskTakesTwitter #TwitterTakeover #Twitter pic.twitter.com/oYqbnEsQOP
— ANI Digital (@ani_digital) October 28, 2022
अदालत ने दिया था सौदा पूरा करने का आदेश
मस्क ने ट्विटर के एक शेयर की कीमत 54.20 डॉलर (लगभग 4,410 रुपये) लगाते हुए 44 अरब डॉलर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीदने का ऑफर दिया था।जुलाई में उन्होंने सोशल मीडिया कंपनी पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए यह डील रद्द कर दी थी।इसके बाद कंपनी उनके खिलाफ अदालत चली गई थी। अदालत ने इसी महीने की शुरुआत में मस्क को 28 अक्टूबर तक यह सौदा पूरा करने का आदेश दिया था।
ट्विटर निवेशक ने की सौदा पूरा होने की पुष्टि
कैलिफॉर्निया स्थित गर्बर कवासाकी इन्वेस्टमेंट के प्रमुख कार्यकारी और ट्विटर में निवेश करने वाले रॉस गर्बर ने BBC से बात करते हुए इस सौदे के पूरे होने की पुष्टि की है।उन्होंने कहा कि अदालत के आदेश ने मस्क को यह सौदा पूरा करने के लिए विवश किया है।उनके अनुसार, ट्विटर खरीदने का पूरा सौदा शुरुआत से ही काफी उथल-पुथल भरा रहा था।बता दें, आज न्यूयॉर्क शेयर बाजार में ट्विटर के शेयर पर कारोबार नहीं होगा।
अग्रवाल को निकाले जाने पर कई लोग खुश
अग्रवाल को ट्विटर से निकाले जाने पर कई अमेरिकी दक्षिणपंथी लोग खुश हैं। उनका मानना है कि उदारवादी जैक डॉर्सी और अग्रवाल फ्री स्पीच पर रोक लगा रहे थे। वो मानते हैं कि उनके नेतृत्व में ट्विटर ने रूढ़िवादी आवाजों को सेंसर किया था।
ट्विटर खरीदने की कीमत ज्यादा मान रहे कई विशेषज्ञ
कई विशेषज्ञ मानते हैं कि मस्क ट्विटर को खरीदने के लिए बहुत बड़ी रकम लगा रहे हैं। उनका कहना है कि कई टेक कंपनियों के शेयरों की कीमत में गिरावट और ट्विटर के नए यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने में विफल होने के कारण यह रकम बहुत बड़ी है।बता दें कि मस्क के साथ टकराव की स्थिति के बीच कंपनी को साल 2022 की दूसरी तिमाही में 27 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ था।