राजस्थान: इंदिरा रसोई योजना की जूठी थाली चाट रहे थे सुअर, नगर निगम ने दिए जांच के आदेश
भरतपुर (राजस्थान) में राज्य सरकार की ‘इंदिरा रसोई योजना’ के अंतर्गत चलने वाले फूड सेंटर के बाहर रखे बर्तनों को चाटते सूअरों का वीडियो सामने आने के बाद नगर निगम ने जांच के आदेश दिए हैं।
विशेष रूप से, इंदिरा रसोई योजना अगस्त 2020 में राजस्थान सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों को मामूली कीमत पर भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई थी।
A video from Bharatpur In Rajasthan put out by many media organisations shows the reality of Congress’ schemes meant for the poor! Pigs eating from plates meant for the poor in Indira Rasoi centres! Not only is this unhygienic & disgusting but it is humiliating! Enquiry is a must pic.twitter.com/58HXEa7l1E
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) November 2, 2022
“कोई भुखा नहीं सोयेगा” संकल्प के तहत शुरू की गई योजना, लॉन्च के दो साल बाद पूरी तरह से विफल होते नजर आ रही है।
सूअरों को बर्तनों में चाटते देखे गए इस वीडियो ने योजना पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
निगम के एक अधिकारी ने कहा कि अनियमितता मिलने के बाद इस फूड सेंटर को चलाने वाले संगठन का कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया गया है।