NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राजस्थान: इंदिरा रसोई योजना की जूठी थाली चाट रहे थे सुअर, नगर निगम ने दिए जांच के आदेश

भरतपुर (राजस्थान) में राज्य सरकार की ‘इंदिरा रसोई योजना’ के अंतर्गत चलने वाले फूड सेंटर के बाहर रखे बर्तनों को चाटते सूअरों का वीडियो सामने आने के बाद नगर निगम ने जांच के आदेश दिए हैं।

विशेष रूप से, इंदिरा रसोई योजना अगस्त 2020 में राजस्थान सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों को मामूली कीमत पर भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई थी।

“कोई भुखा नहीं सोयेगा” संकल्प के तहत शुरू की गई योजना, लॉन्च के दो साल बाद पूरी तरह से विफल होते नजर आ रही है।

सूअरों को बर्तनों में चाटते देखे गए इस वीडियो ने योजना पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

निगम के एक अधिकारी ने कहा कि अनियमितता मिलने के बाद इस फूड सेंटर को चलाने वाले संगठन का कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया गया है।