EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट को बड़ा फैसला, लागू रहेगा EWS आरक्षण, कोर्ट ने 3:2 से दिया फैसला
केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने EWS आरक्षण पर बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने साल 2019 में आर्थिक आधार पर आरक्षण देने वाले बिल को संसद से पास करवाया था। इसके बाद 40 से अधिक संख्या में याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर किया गया था। अब पाँच जजों के संवैधानिक बेंच ने 3-2 से सरकार के इस फैसले को सही माना है और सभी याचिका को खारिज कर दिया है। जस्टिस दिनेश माहेश्वरी, जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी और जस्टिस जेबी पादरिवाला ने इसे संविधान के मूल भावना का उल्लंघन नहीं माना है जबकि सीजेआई यूयू ललित और जस्टिस रविन्द्र भट ने इसके खिलाफ फैसला दिया है। यानी अब आर्थिक आधार पर पिछड़े लोगों को 10% आरक्षण दिया जाएगा।
#UPDATE बेंच के न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी, बेला त्रिवेदी और जेबी पारदीवाला ने EWS संशोधन को बरकरार रखा है। मुख्य न्यायाधीश उदय यू ललित और न्यायाधीश रवींद्र भट ने इस पर असहमति व्यक्त की है। EWS संशोधन को बरकराकर रखने के पक्ष में निर्णय 3:2 के अनुपात में हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2022
याचिकाकर्ता के वकील वरुण ठाकुर ने इस फैसले के संबंध में जानकारी देते हुए कहा, “संविधान के 103वें संशोधन अधिनियम 2019 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका दायर की गई थी क्योंकि इसमें एससी, एसटी, ओबीसी को बाहर रखा गया था। आज दिया गया निर्णय एक नई शुरुआत का प्रतीक है। 3:2 बेंच के बहुमत ने हमारे विचार को बरकरार रखा। हमारे मुवक्किल अब कानूनी सलाह लेंगे।”
Petition challenging the validity of Constitution's 103rd Amendment Act 2019 was filed as it excluded SC, ST, OBCs. Judgment delivered today marks a new beginning. Majority of 3:2 bench upheld our view. Our clients will now take legal advice: Varun Thakur, petitioner's advocate pic.twitter.com/1Nv8xlWULl
— ANI (@ANI) November 7, 2022
भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा, “आर्थिक रूप से पिछड़ों को मोदी सरकार द्वारा १० % आरक्षण को S Court द्वारा अपनी सहमति प्रदान करना एक एतिहासिक निर्णय है।लालू की RJD अकेली पार्टी थी जिसने संसद में इसका विरोध किया था।” साथ ही उन्होंने राजद नेता मनोज झा के द्वारा EWS Reservation पर विरोध जताने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक फोटो शेयर करके लिखा, “राजद मनोज झा ने राज्यसभा में 10% ईडब्ल्यूएस आरक्षण का विरोध किया।”
RJD Manoj Jha opposed 10% EWS reservation in RS. pic.twitter.com/9bQ2Yfm3cF
— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) November 7, 2022