सोमवार को तीन दिवसीय इंडोनेशिया दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, G20 सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर इंडोनेशिया जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी-20 सम्मेलन में शामिल होंगे। इस बैठक में जहाँ एक तरफ खाद्य व ऊर्जा संकट, स्वास्थ्य क्षेत्र और वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर चर्चा हो सकती है तो वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन में रूस के द्वारा सैनिक कारवाई पर भी बात हो सकती है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद ये पहला जी-20 सम्मेलन हो रहा है। बता दें, प्रधानमंत्री मोदी इस यात्रा के दौरान भारतीय मूल के लोगों के साथ भी मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल इंडोनेशिया के बाली के लिए निकलेंगे और वहां होने जा रही 17वीं G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। भारत 1 दिसंबर से शुरू होने वाले एक वर्ष के लिए G-20 की अध्यक्षता करेगा: विदेश सचिव विनय क्वात्रा pic.twitter.com/x2ukepMMiR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2022
इंडोनेशिया के बाली में होने जाने वाला G20 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इंडोनेशिया में भारतीय राजदूत मनोज कुमार भारती ने जानकारी देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री G20 सम्मेलन के लिए यहां (इंडोनेशिया) आ रहे हैं। जहां तक G20 का सवाल है तो भारत ने इंडोनेशिया की अध्यक्षता को लगातार सहायता दी है।” मनोज भारती ने कहा, “भारत का एक सांस्कृतिक महत्व रहा है कि जब भी वह लोकतंत्र, विकास की बात हो तो वह विश्व की प्रगति की बात करता है। भारत जानता है कि अपनी पुरानी सांस्कृतिक विरासत के साथ जो वसुधैव कुटुंबकम का जो संकल्प है वह हमारी G20 अध्यक्षता का केंद्र बिंदू है।” उन्होंने आगे कहा, “हमारा मोटो एक वर्ल्ड, एक परिवार, एक भविष्य बहुत ही सामयिक है क्योंकि विश्व के सामने जो समस्या है वह भारत उनका समाधान अपने पुराने विचारों, दर्शनशास्र, ज्ञान से विश्व के सामने प्रस्तुत करने वाला है।”
हमारा मोटो एक वर्ल्ड, एक परिवार, एक भविष्य बहुत ही सामयिक है क्योंकि विश्व के सामने जो समस्या है वह भारत उनका समाधान अपने पुराने विचारों, दर्शनशास्र, ज्ञान से विश्व के सामने प्रस्तुत करने वाला है: इंडोनेशिया में भारतीय राजदूत मनोज कुमार भारती pic.twitter.com/pSgZsQqcPH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2022
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने रविवार को प्रेस वार्ता करके कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल इंडोनेशिया के बाली के लिए निकलेंगे और वहां होने जा रही 17वीं G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। भारत 1 दिसंबर से शुरू होने वाले एक वर्ष के लिए G-20 की अध्यक्षता करेगा।” उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का इस सम्मेलन में तय कार्यक्रम के संबंध में बताते हुए कहा, “बाली शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य G-20 नेताओं के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, पर्यावरण, कृषि, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन सहित समकालीन प्रासंगिकता के प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।” विदेश सचिव ने कहा, “हमारी G20 अध्यक्षता के दौरान, भारत, इंडोनेशिया और ब्राजील एक तिकड़ी होंगे। G20 में यह पहली बार है कि इस तिकड़ी में विकासशील देश और उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं शामिल होंगी”
बाली शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य G-20 नेताओं के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, पर्यावरण, कृषि, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन सहित समकालीन प्रासंगिकता के प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे: विदेश सचिव विनय क्वात्रा pic.twitter.com/hRrKEK4gYX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2022