गुरूवार, मार्च 23, 2023

इंग्लैंड बना T20 विश्व कप चैंपियन, 5 विकेट से पाकिस्तान को दिया शिकस्त

टी 20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले ने इंग्लैंड ने आसान जीत दर्ज किया है। फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी है। इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से 138 रन बनाकर विश्व चैंपियन बन गई है। बेन स्टॉक्स ने शानदार अर्धशतिकया पारी खेली है। उन्होंने 49 गेंदों पर शानदार 52 रन की नाबाद पारी खेली है। बता दें, 50 ओवर के विश्व कप में भी इंग्लैंड ने ही जीत दर्ज की थी।

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहले पाकिस्तान बल्लेबाजी करने उतरी थी। बाबर आज़म (32) और शान मसूद (38) के अलावा किसी और बल्लेबाज ने 20 रन का आकंड़ा पार नहीं कर पाई। पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज़ों दहाई का आंकड़ा भी नहीं कर पाई। पाकिस्तान का 84 पर तीसरा विकेट गिरा और उसके बाद कोई भी बल्लेबाज जायदा देर मैदान पर नहीं दिख पाई। वहीं इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी की है। सैम करन ने 4 ओवर में 12 रन देखर 3 विकेट झटके। वहीं आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट अपने नाम किया है। वहीं बेन स्टोक्स ने 1 विकेट अपने नाम किया।

इंग्लैंड के तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे बेन स्टोक्स शानदार खेल कर प्रदर्शन किया है। उन्होंने नाबाद 52 रन की पारी खेली। इसके अलावा जोस बटलर ने 26, हैरी ब्रूक ने 21 और मोइन अली ने 19 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान के तरफ से शाहीन अफरीदी, शादाब खान और मोहम्मद वसीम ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है। हारिस रउफ ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके। बता दें, सैम करण को मैन ऑफ द टूर्नामेंट और ऑफ द मैच से नवाजा गया है।

लोकप्रिय

सुबह 11.30 बजे की बड़ी खबरें – NewsExpress

सुबह 11.30 बजे की बड़ी खबरें ➡️लखनऊ- खुन-खुन जी के मालिक से मांगी गई रंगदारी, लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ के नाम पर रंगदारी , व्हाट्सएप...

आरईसीपीडीसीएल ने पीजीसीआईएल को 6 विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) सौंपे

आरईसी पावर डेवलपमेंट और कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) ने 21 मार्च, 2023 को आयोजित एक कार्यक्रम में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) को...

प्रधानमंत्री ने कोविड-19 और इन्फ्लुएंजा को लेकर जनस्वास्थ्य की समस्या से निपटने की व्यवस्था और तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश में कोविड-19 और इन्फ्लुएंजा की स्थिति का आकलन करने के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें...

डिजिटल परिवर्तन को सक्षम बनाने और दूरसंचार में नवाचार को प्रेरित करने के विजन के साथ संचार मंत्रियों का कॉन्क्लेव संपन्‍न

संचार मंत्रियों का कॉन्क्लेव नई दिल्ली में 'समाज का डिजिटल परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए दूरसंचार में नवाचार को सक्षम बनाना' विषय पर आयोजित...
NewsExpress