इंग्लैंड बना T20 विश्व कप चैंपियन, 5 विकेट से पाकिस्तान को दिया शिकस्त
टी 20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले ने इंग्लैंड ने आसान जीत दर्ज किया है। फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी है। इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से 138 रन बनाकर विश्व चैंपियन बन गई है। बेन स्टॉक्स ने शानदार अर्धशतिकया पारी खेली है। उन्होंने 49 गेंदों पर शानदार 52 रन की नाबाद पारी खेली है। बता दें, 50 ओवर के विश्व कप में भी इंग्लैंड ने ही जीत दर्ज की थी।
#EngvsPak इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। #T20WorldCupFinal pic.twitter.com/hMp549BbmA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2022
टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहले पाकिस्तान बल्लेबाजी करने उतरी थी। बाबर आज़म (32) और शान मसूद (38) के अलावा किसी और बल्लेबाज ने 20 रन का आकंड़ा पार नहीं कर पाई। पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज़ों दहाई का आंकड़ा भी नहीं कर पाई। पाकिस्तान का 84 पर तीसरा विकेट गिरा और उसके बाद कोई भी बल्लेबाज जायदा देर मैदान पर नहीं दिख पाई। वहीं इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी की है। सैम करन ने 4 ओवर में 12 रन देखर 3 विकेट झटके। वहीं आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट अपने नाम किया है। वहीं बेन स्टोक्स ने 1 विकेट अपने नाम किया।
The moment we won our second Men's T20 World Cup! 🏆 pic.twitter.com/Ajbvuze0gb
— England Cricket (@englandcricket) November 13, 2022
इंग्लैंड के तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे बेन स्टोक्स शानदार खेल कर प्रदर्शन किया है। उन्होंने नाबाद 52 रन की पारी खेली। इसके अलावा जोस बटलर ने 26, हैरी ब्रूक ने 21 और मोइन अली ने 19 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान के तरफ से शाहीन अफरीदी, शादाब खान और मोहम्मद वसीम ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है। हारिस रउफ ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके। बता दें, सैम करण को मैन ऑफ द टूर्नामेंट और ऑफ द मैच से नवाजा गया है।
Sam Curran, Player of the Tournament. ❤️
— England Cricket (@englandcricket) November 13, 2022