‘आप’ गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया गिरफ्तार, प्रधानमंत्री मोदी पर किया था आपत्तिजनक टिप्पणी, महिला आयोग ने किया था समन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने के संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आम आदमी पार्टी के गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को तलब किया था। जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग के दफ्तर के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया है। रेखा शर्मा ने कानून व्यवस्था खराब करने को लेकर गोपाल इटालिया के खिलाफ पुलिस को कानूनी कदम उठाने की माँग की है। जिसके बाद गुजरात “आप” प्रमुख गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने महिला आयोग कार्यालय से हिरासत में लिया है।
Delhi | AAP Gujarat chief Gopal Italia detained from NCW office by Delhi Police https://t.co/qSkvPOJqPD pic.twitter.com/LKjdiDbvSn
— ANI (@ANI) October 13, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान को लेकर गुजरात आप प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया से राष्ट्रीय महिला आयोग ने जवाब माँगा था। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने बताया, “उन्होंने समन मिलने से इनकार किया लेकिन उनका जवाब तैयार है। उन्होंने वीडियो में अपनी उपस्थिति से भी इनकार किया लेकिन अपने जवाब में, उन्होंने ट्वीट करना स्वीकार कर लिया। उन्होंने दावा किया था कि यह वह वीडियो में नहीं थे।” उन्होंने आगे कहा, “उनका बयान और लिखित बयान मेल नहीं खाता। उन्होंने उचित जवाब नहीं दिया है। मैंने पुलिस से भी कहा है कि उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि वह कानून-व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित करने के लिए माहौल बना रहा था। उनके समर्थकों ने एनसीडब्ल्यू कार्यालय में जबरदस्ती घुसने का प्रयास किया है।” साथ ही कार्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन को लेकर कहा, “दोपहर 2 बजे मेरी एक महत्वपूर्ण बैठक थी जिसमें अब देरी हो रही है क्योंकि मैं बाहर कदम नहीं उठा सकता था। अगर 100-150 लोग आकर मुझे धमकाते हैं, तो वे किस तरह के नेता हैं? उन्हें एनसीडब्ल्यू कार्यालय आना था और केवल कुछ सवालों के जवाब देना था। उन्हें झूठ क्यों बोलना पड़ा और इतने सारे वकील लाने पड़े।”
I had an important meeting at 2pm which is now delayed as I couldn't step outside. If 100-150 people come&threaten me, what kind of a leader are they? He was supposed to come to NCW office &only answer a few questions. Why did he have to lie & bring so many lawyers?: Rekha Sharma pic.twitter.com/9HRrgvsrme
— ANI (@ANI) October 13, 2022
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने आज ट्वीट करके राष्ट्रीय महिला आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा था कि “राष्ट्रीय महिला आयोग के चीफ़ ने मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही है। मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है। बीजेपी पाटीदार समाज से नफ़रत करती है। मैं सरदार पटेल का वंशज हूँ। तुम्हारी जेलों से नहीं डरता। डाल दो मुझे जेल में। इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है। मुजे धमका रहे है।” साथ ही आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट के माध्यम से भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “भाजपा ने हार की बौखलाहट से आम आदमी पार्टी गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को किया गिरफ्तार! वहीं इसी ट्वीट में गोपाल इटालिया के बयान को भी डाला गया। जिसमे लिखा था, “भाजपा पाटीदार समाज से नफ़रत करती है। मैं सरदार पटेल का वंशज हूँ। तुम्हारी जेलों से नहीं डरता। डाल दो मुझे जेल में।”
भाजपा ने हार की बौखलाहट से AAP Gujarat President गोपाल इटालिया को किया ARREST!
“BJP पाटीदार समाज से नफ़रत करती है। मैं सरदार पटेल का वंशज हूँ। तुम्हारी जेलों से नहीं डरता। डाल दो मुझे जेल में।”- @Gopal_Italia https://t.co/S3ufMdFlvZ
— AAP (@AamAadmiParty) October 13, 2022