NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
AAP विधायक को ACB ने किया गिरफ्तार, पार्षद के टिकट के लिए माँगे थे 90 लाख रुपये

देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम (MCD) चुनाव में तीन लोगों से पैसे लेकर पार्षद का टिकट दिलाने की डील के मामले में एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने बड़ा एक्शन लिया है। एसीबी ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक के साले समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक पार्षद का टिकट दिलाने के लिये तीन लोगों से 90 लाख रुपए की मांग की गई थी, जिसमें से 55 लाख रुपए दे भी दिए गए थे। डील के मुताबिक 35 लाख रुपए काम होने के बाद दिए जाने थे। 55 लेकिन 55 लाख रुपये दिये जाने के बाद भी पार्षद का टिकट नहीं मिला तो गोरखधंधे का भांडा फूट गया। 

मामला दिल्ली के कमला नगर के वार्ड नम्बर 69 का है। यहां आप कार्यकर्ता शोभा खारी ने आम आदमी पार्टी से पार्षद के टिकट की मांग की थी। शोभा का आरोप है कि MLA अखिलेश पति त्रिपाठी ने टिकट दिलाने के बदले 90 लाख रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 35 लाख रुपये अखिलेशपति त्रिपाठी और 20 लाख रुपये वजीरपुर MLA राजेश गुप्ता को बतौर रिश्वत दिए थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मॉडल टाउन से AAP विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी का साला ओम सिंह, पीए विशाल पांडेय और एक अन्य आरोपी प्रिंस रघुवंशी शामिल हैं। पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस तरह और लोगों से भी पैसे तो नहीं लिए गए।