‘मन की बात’ कार्यक्रम में ‘लोकल फ़ॉर वोकल’ का संकल्प लेने का जोड़, अंतरराष्ट्रीय मिलेट साल मनाने के भी किया आग्रह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के द्वारा लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 29 सितंबर से शुरू होने वाले नेशनल गेम्स को लेकर बात की। उन्होंने इसे खास मौका बताया है। साथ ही उन्होंने कहा नेशनल गेम्स के दौरान वो खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए उनके बीच रहेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने दीवाली का भी जिक्र किया है। उन्होंने दीवाली में ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ के संकल्प को पूरा करने को कहा है। मन की बात में प्रधानमंत्री ने किसानों के समस्या को लेकर भी बात की है।

लोकल फ़ॉर वोकल का ले संकल्प

प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में कहा, “हमारे त्योहारों के साथ देश का एक नया संकल्प भी जुड़ा है। यह संकल्प ‘वोकल फॉर लोकल’ का है। आने वाले 2 अक्टूबर को बापू की जयंती के मौके पर इस अभियान को और तेज़ करने का संकल्प लेना है। खादी, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट इन सारे प्रोडक्ट के साथ लोकल सामान जरूर खरीदें।” उन्होंने आगे कहा कि “यह अभियान इसलिए भी खास है क्योंकि आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान हम आत्मनिर्भर भारत का भी लक्ष्य लेकर चल रहे हैं जो सही मायने में आज़ादी के दीवानों को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आप से निवेदन है कि खादी, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट के सारे प्रोडक्ट खरदीने में सारे रिकॉर्ड तोड़ दें।”

“अंतरराष्ट्रीय मिलेट साल” मनाने का आग्रह

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि क्षेत्र को लेकर इस कार्यक्रम में कहा, “पिछले महीने मैंने मोटे अनाज की बात कही थी और अगले साल ‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट साल’ मनाने की बात कही थी। इसको लेकर लोगों में उत्सुकता है। मुझे कई पत्र मिले जिसमें लोगों ने मिलेट को अपने भोजन का हिस्सा बनाया है। कुछ लोगों ने मिलेट से बनने वाली पारंपरिक व्यंजनों के बारे में बताया है।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि हम सबको मिलकर ई-बुक तैयार करनी चाहिए जिसमें लोग मिलेट से बनने वाले व्यंजनों और अपने अनुभवों को सझा कर सकें। इससे ‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट साल’ से पहले हमारे पास सार्वजनिक इनसाइक्लोपीडिया भी तैयार होगा जिसे MYGOV पर भी प्रकाशित कर सकते हैं।”