लंबे समय के बाद Ranbir Kapoor ने फिल्म Shamshera के साथ बड़े पर्दे पर की वापसी, रणबीर की एक्टिंग ने डाली फिल्म में जान
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने शमशेरा (Shamshera) के साथ बड़े पर्दे पर लंबे समय के बाद वापसी की है। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था और ये इंतजार आज खत्म हो गया है। कर्म से डकैत, धर्म से आजाद यही शमशेरा की टैगलाइन है लेकिन कर्म से एंटरटेनमेंट और धर्म से एंटरटेनमेंट क्या बन पाई शमशेरा इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
Wishing @duttsanjay sir all the very very best for #Shamshera. It’ sooo good and so very motivating to see you look so good and mighty despite all odds.I am sure you will burn up the screen as always and inspire us with the fighter in you.. on and off screen. Much much love❤️❤️? pic.twitter.com/8zq7xciYol
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) July 22, 2022
शमशेरा नाम के डकैत के समुदार को अंग्रेज बंदी बना लेते हैं और उसे उन्हें छुड़ाना है। अब वो कैसे उन्हें छुड़ाएगा इसमें शमशेरा यानि रणबीर का क्या रोल है और बल्ली यानि रणबीर का क्या रोल है। जी हां इसमें दो-दो रणबीर है। शुद्ध सिंह यानि संजय दत्त क्या मुश्किलें पैदा करेगा। यही फिल्म की कहानी है।
Just Speechless after CLIMAX?❤️
What a wonderful Film ??
Must Watch? #Shamshera #ShamsheraBlockbusterLoading pic.twitter.com/C0gsXDmH1A— Shiv 彡 (@shivrkf) July 22, 2022
परफॉर्मेंस के लिहाज से ये रणबीर की बेहतरीन फिल्म है। रणबीर ने शमशेरा और बल्ली के रोल में जान डाल दी है। अब तक रणबीर को हमने चॉकलेटी अंदाज में देखा है यहां रणबीर ने एक्सपेरिमेंट किया है और वो इसमें पूरी तरह से कामयाब रहे हैं। रणबीर का ये अंदाज काफी हैरान करता है और रणबीर एक बार फिर से आपको अपनी एक्टिंग का मुरीद बना लेते हैं। संजय दत्त शुद्ध सिंह के किरदार में काफी खौफ पैदा करते हैं। उनका लुक कमाल का है। वाणी कपूर का रोल छोटा है लेकिन वाणी ने अच्छा काम किया है। सौरभ शुक्ला ने कमाल की एक्टिंग की है।
#ShamsheraReview
Rating -⭐⭐⭐⭐#Shamshera彡 is a big screen adventure,it melts your heart,force you too love it,the concept visuals,direction and undoubtedly Performance carries the oxygen from begining to end.Narration wow ! Must Watch !#Shamshera #RanbirKapoor #SanjayDutt pic.twitter.com/sFYPIC2Fua— Prashant Mishra (@PrashantMi555) July 22, 2022
कुल मिलाकर ये एक ठीक ठाक फिल्म है। ना तो बहुत ग्रेट और ना खराब लेकिन रणबीर कपूर की एक्टिंग फिल्म की जान है और अगर आप रणबीर कपूर के फैन हैं तो ये फिल्म आपको खूब पसंद आएगी। संजय दत्त के फैंस के लिए भी ये फिल्म एक ट्रीट है।
❤️?❤️?❤️?❤️?
Just finished watching shamshera and it's really out of the box. acting, bgm, songs, story, climax everything is top notch Ranbir Kapoor carrer best performance after sanju. This is sure shot blockbuster ???#Shamshera #RanbirKapoor #SanjayDutt— K U N A L (@kunee__) July 22, 2022