गुरुग्राम, नोएडा के बाद आज से दिल्ली में भी शुरू हो जाएगी ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन

दिल्ली एनसीआर यानी गुरुग्राम और नोएडा में ड्राइव थ्रू वैक्सीन के बाद आज से दिल्ली में भी यह ड्राइव शुरू हो रहा है। द्वारका के वेगास मॉल में इस ड्राइव थ्रू वैक्सीन का शुभारंभ आज बुधवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल करेंगे । इस ड्राइव में अपनी गाड़ी से उतरने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि कोविशील्ड के एक डोज के लिए आपको कुल 1600 रुपये देने होंगे। इसमें 200 रुपये रजिस्ट्रेशन चार्ज है। रजिस्ट्रेशन के लिए अस्पताल के द्वारा दिए गए नंबर पर कॉल करने के बाद आपको एक लिंक शेयर किया जाएगा। इसके अलावा आपको पेमेंट भी पहले करानी होगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आज ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर शुरू हुआ है। इससे लोगों को काफी मदद मिलेगी और आने वाले दिनों में इसी तरह और भी सेंटर खुलने वाले हैं। दिल्ली में वैक्सीन की कमी हो गई है तो मैं उम्मीद करता हूं कि केंद्र सरकार द्वारा हमें जल्द ही वैक्सीन मिलेगी।

मालूम हो कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली के अंदर 1524 कोरोना के नए मामले सामने आए। जबकि 207 लोगों की मौत हो गई।