प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के बाद बोले उद्धव- हम पीएम से मिलने गए थे, कोई ‘नवाज़ शरीफ़’ से नहीं
कोरोना के संकट के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज नई दिल्ली में हैं। उद्धव ठाकरे ने यहां प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हमारे हर मुद्दे को ध्यान से सुना है और गंभीरता से विचार करने की बात कही है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जानकारी दी कि पीएम मोदी के साथ मराठा आरक्षण, राजनीतिक आरक्षण, मेट्रो शेड, जीएसटी कलेक्शन, क्रॉप इंश्योरेंस, साइक्लोन और अन्य मसलों पर विस्तार से चर्चा की गई है।
मालूम हो कि बीजेपी से गठबंधन ख़त्म होने के बाद उद्धव सरकार और केंद्र के बीच तल्ख़ी बनी रहती है। अब इसको लेकर जब एक पत्रकार ने उद्धव ठाकरे से सवाल पूछा, इतनी कड़वाहट के बीच पीएम मोदी के साथ यह मुलाक़ात कैसी रही। ऐसे में इस सवाल का जवाब देते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, राजनीतिक तौर पर तो हम उनके साथ नहीं हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हमारा संबंध टूट गया। ये कोई गलत बात नहीं है। मैं कोई ‘नवाज शरीफ’ से नहीं मिलने गया था। अगर मैं उनसे व्यक्तिगत तौर पर मिलता हूं तो गलत क्या है?