मोरबी पहुँच कर प्रधानमंत्री मोदी ने लिया घटनास्थल का जायज़ा, घायलों से भी किया मुलाक़ात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को गुजरात के मोरबी पहुँचे हैं. उन्होंने घटना स्थल पर जा कर जायज़ा लिया है. इसके बाद वो अस्पताल जाकर घायलों से भी मुलाक़ात किया है. प्रधानमंत्री मोदी मोरबी स्थित एसपी दफ़्तर में अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष संघवी भी मैजूद थे. ग़ौरतलब है कि रविवार को देर शाम मोरबी में हैंगिंग पुल टूटने के बाद 130 से अधिक लोग काल के गाल में समा गए थे. इस घटना के बाद सरकार और स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल उठ रहें हैं. वहीं इस पुल के रखरखाव की ज़िम्मेदारी जिस कंपनी के पास थी, उसपे भी सवाल उठाए जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने घायलों से किया मुलाक़ात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वायुसेना के हेलिकॉप्टर से मोरबी पहुँचे. सबसे पहले उन्होंने बचाव कार्य में लगे स्थानीय लोगों और सेना के जवानों से मुलाक़ात किया. उसके बाद वो घटनास्थल पर पहुँच कर जायज़ा भी लिया है. वहाँ उन्होंने पूरी हालात के बारे में गृह मंत्री से जानकारी लिया. प्रधानमंत्री मोदी उसके बाद अस्पताल पहुँचे. जहाँ उन्होंने इस घटना में घायल लोगों से मुलाक़ात किया. घायलों से मुलाक़ात करने के बाद मोदी एसपी दफ़्तर पहुँचे. वहाँ वो पुरे मामले को लेकर बैठक करेंगे. इस बैठक में एसपी, जिला अधिकारी, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे.

जनसभा में भावुक हुए थे प्रधानमंत्री

मोरबी घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को संबोधित करते हुए भावुक हो गए थे. उन्होंने कहा, “मैं हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. दुख की इस घड़ी में सरकार हर तरह से शोक संतप्त परिवारों के साथ है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मोरबी पहुंचे थे और बचाव अभियान की कमान संभाल रहे हैं. इस घटना की जांच के लिए राज्य सरकार ने एक समिति गठित की है. बचाव और राहत कार्यों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी.”


विपक्ष ने प्रधानमंत्री के दौरे पर उठाया सवाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मोरबी आने से पहले विपक्ष के निशाने पर आ गए है. दरअसल, प्रधानमंत्री के आने पहले अस्पताल की रंगाई पुताई शुरु कर दिया गया था. अस्पताल में लगे बिस्तरों पर नए-नए चादरें बिछाई गयी थी. इसके अलावा टाइल्स को भी बदला जा रहा था. जब इसकी तस्वीर सामने आई तो कांग्रेस प्रवक्ता ने ट्वीट करके निशाने साधा है. उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे. उसके लिए अस्पताल का रंग रोगन इत्यादि युद्ध स्तर पर हो रहा है. चमचमाती दीवारें और नई टाइल्स से सुसज्जित अस्पताल में घायल शायद बेहतर महसूस करें. यही उम्मीद होगी – मोरबी त्रासदी में करीब 200 लोगों की मौत की खबर है.”