NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सौरभ गांगुली के बाद ये भारतीय क्रिकेटर बन सकता है अगला अध्यक्ष, 18 अक्टूबर को होना है चुनाव

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को बहुत जल्द अपना नया अध्यक्ष मिल सकता है। बता दें, इस समय बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली हैं। उन्हें 2019 में बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था और वो अब अपने पद से हटने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो उनकी जगह दिग्गज तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी लेंगे। रोजर बिन्नी इस समय कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।

BCCI के अध्यक्ष पद का चुनाव 18 अक्टूबर को होगा। चुनाव मुंबई में होगा, इससे पहले 11 और 12 अक्टूबर को दावेदार अपना-अपना नामांकन करेंगे, इसके बाद 13 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 14 तारीख तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और इसके बाद अगर दो से ज्यादा दावेदार रहे तो 18 अक्टूबर को मतदान होने की बात सामने आ रही है।

स्पोर्ट्स स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इससे पहले KSCA के संतोष मैनन BCCI की AGM में KSCA का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं रोजर बिन्नी इस बार कर्नाटक यूनिट का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व करेंगे।’ रिपोर्ट के मुताबिक एक BCCI सूत्रों ने कहा कि, ‘अभी किसी भी चीज को लेकर कोई भी अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी। नॉमिनेशन अगले हफ्ते तक भरे जाएंगे और उसके बाद ही सब चीज़ें साफ होंगी।’

बता दें, सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल सहित BCCI के मौजूदा पदाधिकारी भी चुनाव लड़ेंगे। जय शाह गुजरात क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि धूमल हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व करेंगे।