टाक्टे के बाद  आ रहा है एक और तूफ़ान, अगले हफ्ते तक बंगाल, ओडिशा में देगा दस्तक

अभी टाक्टे चक्रवाती तूफान से देश के प्रभावित इलाके उबर भी नहीं पाए हैं और मौसम विभाग ने एक और चक्रवात तूफान का पूर्वानुमान जारी कर दिया। साथ ही चेतावनी जारी कर दी है कि मौसम विभाग ने इसे शक्तिशाली साइक्लोन करार दिया है जो अगले सप्ताह 23-25 मई के बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा पहुंचेगा। देश के पश्चिमी तट (west coast) पर आए टाक्टे के बाद 26-27 मई को एक नया चक्रवात पूर्वी तट से टकराने वाला है। यह जानकारी भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को दी।

IMD के अनुसार उत्तरी अंडमान सागर व इससे जुडे बंगाल की खाडी में 22 मई के करीब कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके बाद 72 घंटों के दौरान यह चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा। यह 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल-ओडिशा तट से टकराएगा।’

मछुआरों को दी गई चेतावनी

वर्ष 2019 में फानी ( Fani), 2020 में एंफन (Amphan), 2021 में टाक्टे (Tauktae) और अब याश (Yass)।मौसम विभाग ने मछुआरों को 23 मई को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी जा चुकी है। विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि कम दबाव बनने से कोलकाता, दक्षिण और उत्तर 24 परगना समेत गंगीय पश्चिम बंगाल के इलाकों में तापमान बढ़ रहा है।

बंगाल, ओडिशा, मेघालय व असम में दिखेगा असर

25 मई तक इस नए चक्रवात के कारण ओडिशा (Odisha), पश्चिम बंगाल (West Bengal) और इससे जुडे असम (Assam) और मेघालय (Meghalaya) में बारिश हो सकती है। इनमें से कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। बारिश की तीव्रता लगातार बढेगी। ऐसी जानकारी IMD ने दी।