एयरटेल: इस दिन से भारत में लॉन्च होगा 5G!

भारती एयरटेल ने मंगलवार को अगस्त-2022 में ही 5जी मोबाइल सेवाएं लॉन्च करने की घोषणा की। एयरटेल के एमडी व सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा है कि वे मार्च 2024 तक 5जी के साथ हर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करने में सक्षम होंगे।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल ने मंगलवार को इस बारे में घोषणा करते हुए कहा कि देश में मोबाइल सेवाओं की कीमत काफी कम है और इसे बढ़ाये जाने की जरूरत है। विट्टल ने कहा, ‘‘हमारा 5जी सेवाएं अगस्त से शुरू करने का इरादा है। जल्दी ही इसे देशभर में पहुंचाया जाएगा। हमें भरोसा है कि हम मार्च, 2024 तक देश के प्रत्येक शहर और प्रमुख ग्रामीण इलाकों में 5जी सेवाएं शुरू कर देंगे।’’

उन्होंने बताया कि देश के 5,000-शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने का प्लान तैयार है।

विट्टल ने कहा, ‘‘वास्तव में, देश में 5,000 शहरों में नेटवर्क क्रियान्वयन की विस्तृत योजना पूरी तरह तैयार है। यह कंपनी के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा क्रियान्वयन होगा।’’

आपको बता दें 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में सभी 22 टेलीकॉम सर्किल के लिए बोली लगाने वाली रिलायंस जियो 15 अगस्त, 2022 को अपनी 5जी मोबाइल सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इस बात के संकेत भी दिए हैं।

सात दिनों तक चले 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में कुल चार टेलीकॉम कंपनियों ने 1,50,173 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई है। जिसमें अकेले रिलायंस जियो की हिस्सेदारी 59 फीसदी के करीब है।

रिलायंस जियो के बाद भारतीय एयरटेल ने सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई है। भारती एयरटेल ने हाल में संपन्न स्पेक्ट्रम नीलामी में पूरे देश में 3.5 गीगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 19,867.8 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी हासिल की। कंपनी ने कुल 43,040 करोड़ रुपये में निम्न और मध्यम बैंड में स्पेक्ट्रम खरीदा है।