अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- भारत सरकार’ का टीका लगवाएंगे, हम सिर्फ ‘भाजपा’ के टीके के खिलाफ थे

कोरोना के खिलाफ जारी जंग में वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए केंद्र सरकार ने सोमवार को नई नीति का ऐलान किया. भारत सरकार की नई नीति के बाद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।इन्हीं में से एक बयान अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का सामने आया है। अखिलेश ने कहा है कि वह ‘भारत सरकार’ का टीका लगवाएंगे, वो सिर्फ ‘भाजपा’ के टीके के खिलाफ थे।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी। हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।

दरअसल, अखिलेश यादव का ये बयान तब आया है जब बीते दिन समाजवादी पार्टी के संरक्षक और अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव की एक तस्वीर सामने आई थी मुलायम सिंह यादव ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई और उनकी तस्वीर सामने आई। इसी के बाद सियासत ने जोर पकड़ लिया।