अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज, कहा भाजपा ने योगी को गोरखपुर से टिकट देकर घर भेज दिया है

मुख्यमंत्री योगी को भाजपा द्वारा गोरखपुर से टिकट मिलने पर सपा अध्य्क्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने सीएम योगी को गोरखपुर से टिकट देकर घर भेज दिया है। वैसे भी वह बीजेपी के सदस्य नहीं हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब एक विधायक को छोड़ कर भाजपा के किसी विधायक को नहीं पार्टी में शामिल नही करेगी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अब साफ होगी। बीजेपी हिट विकेट हो गई है। सपा गोरखपुर की सभी सीट जीतने जा रही है।

वहीं अखिलेश यादव ने भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि चंद्रशेखर को दो सीट दी थी। वह मान गए। फिर उनके पास फ़ोन आ गया। वह पीछे हट गए। अखिलेश ने कहा कि जल्द घोषणा पत्र जारी होगा। सपा सरकार बनने पर ज्यादा से ज्यादा गरीबों को फ्री इलाज की सुविधा देने की कोशिश करेंगे।

अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कोरोना के नियमों का पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता है, हमारे दफ्तर में कब धारा 144 लगाई गई। हमने किसी को भी नहीं बुलाया था। अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में बैठ कर सर्फ साजिश कर रही है ,कि सपा को चुनाव कैसे हराया जाए। वह इस चुनाव में कही नहीं दिख रही है।