बॉलीवुड फिल्मों के नहीं चलने पर बोले अक्षय कुमार, कहा- ‘इसमें मेरी ही गलती है
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘कठपुतली’ का ट्रेलर शनिवार को रिलीज कर दिया गया। मुंबई में आयोजित एक इवेंट में ट्रेलर लॉन्च किया गया। ‘कठपुतली’ में अक्षय कुमार के साथ रकुल प्रीत सिंह, सरगुन मेहता और चंद्रचूड़ सिंह मुख्य भूमिका में हैं। इस दौरान अक्षय ने मीडिया से बात की। हाल के दिनों में बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही हैं। अक्षय की ‘रक्षा बंधन‘ बीते हफ्ते ही रिलीज हुई जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकामयाब रही। इवेंट के दौरान अक्षय से बॉलीवुड फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर सवाल पूछा गया जिसका उन्होंने जवाब दिया।
Watch out the trailer of #Cuttputlli starring #AkshayKumar & #RakulPreetSingh .. Good to see @akshaykumar in an out & out crime thriller after a long time.. 2nd September release on @DisneyPlusHS pic.twitter.com/wPlMqHlzIL
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 20, 2022
फिल्मों के असफल होने पर बोले अक्षय
अक्षय ने बॉलीवुड फिल्मों के नहीं चलने पर कहा कि वो दर्शकों को समझना चाहते हैं कि वो क्या पसंद कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हए कहा, ‘फिल्में नहीं चल रही हैं यह हमारी गलती है, मेरी गलती है। मुझे बदलाव करना होगा, समझना होगा कि दर्शक क्या चाहते हैं और इसके लिए किसी और को नहीं बल्कि मुझे ही दोषी ठहराया जाना चाहिए।‘
@sargun_mehta @poojafilms @ZeeMusicCompany
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 20, 2022
अक्षय की ग्रैंड एंट्री
ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में अक्षय ने ग्रैंड एंट्री ली। उन्होंने स्टेज पर ‘कठपुतली‘ एक्ट किया। फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है। उन्होंने फिल्म के साउथ रीमेक पर कहा, ‘यह रतससन (Ratsasan) से प्रेरित है। इसे कभी भी मिशन सिंड्रेला नहीं कहा गया। यह हमेशा कठपुतली थी। हमने इसे मसूरी और यूके में शूट किया है।‘
कब रिलीज होगी फिल्म
‘कठपुतली‘ की कहानी एक छोटे शहर कसौली की है जहां 3 हत्याएं हो जाती हैं और इसके पीछे एक सीरियल किलर का हाथ है। अक्षय और उनकी टीम सीरियल किलर की तलाश में है। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी हैं। फिल्म सिनेमाघर की बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। 2 सितंबर को इसका प्रीमियर डिजनी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा।