बुधवार, मार्च 29, 2023

हेरा फेरी 3 से बाहर होते ही अक्षय कुमार ने साइन की अगली कॉमेडी फिल्म, इस फ़िल्म में आएंगे नज़र

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार ने खुलासा किया था कि वो फिल्म हेरा फेरी 3 में नहीं नजर आएंगे, क्योंकि उन्हें फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई थी जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म को बाय-बाय कह दिया था। अब इसी बीच अक्षय कुमार के अगले प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल बात यह है कि अक्षय कुमार एक नए प्रोजेक्ट के साथ जुड़ गए हैं।

उनकी यह अगली फिल्म हेरा फेरी की तरह फुल कॉमेडी से भरपूर होने वाली है। हालांकि अक्षय कुमार की इस कॉमेडी फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार ने डायरेक्टर मुदस्सार अजीज की अगली कॉमेडी फिल्म को साइन किया और फिल्म का टाइटल खेल-खेल में है। रिपोर्ट के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि खेल खेल में एक कॉमेडी फिल्म है, जिसके जरिए अभिनेता कॉमेडी जॉनर में वापस लौट रहे हैं। सूत्रों के हवाले से आई खबरों में ऐसा ही कहा जा रहा है कि, फिल्म की स्टारकास्ट भी फाइनल हो चुकी है।

हालांकि आपको बता दें कि मेकर्स ने फिल्म को लेकर आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही फिल्म का ऐलान किया जाएगा। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर और तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार आने वाले दिनों में कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं, जिसमे उनकी फिल्म सेल्फी, ओह माय गॉड 2, कैप्सूल गिल और बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्में शामिल है।

लोकप्रिय

प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री...

मुंबई में 28 मार्च, 2023 को आयोजित हो रही पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक के दौरान जी20 व्यापार वित्त सहयोग...

भारत की जी20 अध्‍यक्षता के तहत पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक 28 से 30 मार्च, 2023 तक मुंबई में आयोजित...

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 31,000 से अधिक रोजगार जुटाए जाने से ग्रामीण रोजगार को काफी बढ़ावा मिलेगा

ग्रामीण रोजगार को अधिक बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय 19 कैप्टिव नियोक्ताओं के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर रहा है,...

केंद्र सरकार ने तुअर दाल के भंडार की ताजा स्थिति की निगरानी के लिए समिति का गठन किया

उपभोक्ता कार्य विभाग ने अपर सचिव निधि खरे की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। यह समिति राज्य सरकारों के साथ मिलकर...
NewsExpress