NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
फ़िल्म “आदिपुरुष” का चौतरफा विरोध, राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा- ये गरिमा के खिलाफ

बॉलीवुड फिल्म “आदिपुरुष” का पहला टीजर आते ही विवादों में घिर चुका है। इस फ़िल्म के किरदारों के लुक को लेकर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। अब इसका विरोध भगवान राम की नगरी अयोध्या में शुरू हो गया है। रामलाल के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने आदिपुरुष के टीजर पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि जिस तरफ से इस फ़िल्म भगवान राम, माता सीता, हनुमान और रावण का चित्रण किया गया है, वो उनकी गरिमा के खिलाफ़ है। बता दें, आदिपुरुष को रामायण पर बनाया गया है। यह फ़िल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होना है।

राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने जताई नाराजगी

अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने आदिपुरुष के टीज़र पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होने कहा है कि भगवान राम, हनुमान और रावण का चित्रण महाकाव्य के अनुसार नहीं है और इसलिए उनकी गरिमा के खिलाफ़ है। मुख्य पुजारी ने कहा, “फ़िल्म बनाना कोई आपराधिक काम नहीं है लेकिन उन्हें सुर्खियों में लाने के लिए जानबूझकर विवाद पैदा करने लिए नहीं बनाया जाना चाहिए।” इसके अलावा भी देशभर के साधुओं के द्वारा इस फ़िल्म को प्रतिबंधित करने की माँग उठाई जा रही है।

यूपी के उपमुख्यमंत्री का सख्त बयान

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी इस फ़िल्म को लेकर सख्त टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है किडिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सख्त लहजे में कहा कि फिल्मों के जरिये हिंदू समाज की भावनाओं पर आक्रमण किया जा रहा है। यह बिल्कुल गलत है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। डिप्टी सीएम ने हनुमान जी की वेशभूषा को लेकर भी फिल्म प्रबंधन को कठघरे में खड़ा किया। साथ ही उन्होंने कहा, “डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि लगातार हमारी संस्कृति को नष्ट करने और बदलने का प्रयास हो रहा है। हमारी संस्कृति और विरासत पर हमें गर्व है। संत समाज के आक्रोश पर ब्रजेश पाठक बोले कि संत समाज हिंदू समाज की रक्षा के लिए है। आदि काल में शंकराचार्य पीठों की स्थापना हुई। जब आक्रांताओं ने हमले किए थे, तब भी इन्हीं अखाड़ों के माध्यम से हमारी संस्कृति की रक्षा की गई थी। संत समाज ने जो कहा है उस पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देने की आवश्यकता है।”

बता दें, आदिपुरुष को लेकर चौतरफा विवाद चल रहा है। इस फ़िल्म को डायरेक्ट ओम रॉउत ने किया है। वहीं इस फ़िल्म में भगवान राम की भूमिका प्रभास, माता सीता की भूमिका कृति सैनन और रावण की भूमिका सैफ़ अली खान निभा रहे हैं। लोगों को आपत्ति इस बात से है कि रावण का लुक इस्लामिक आक्रांताओं जैसा लग रहा है। साथ ही लोगों ने हनुमान के लुक पर भी सवाल उठाया है। फ़िल्म में इस्तेमाल किये गए VFX का भी आलोचना हो रहा है।