फ़िल्म “आदिपुरुष” का चौतरफा विरोध, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा- आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाया तो करेंगे कानूनी कार्यवाही

भगवान राम पर बन रही फिल्म “आदिपुरुष” का टीजर आते ही विवाद छिड़ गया है। इस फ़िल्म में किरदारों के पहनावा और उनकी भेष भूषा पर लगातार सवाल उठाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर अधिकत्तर लोग “आदिपुरुष” का विरोध कर रहे हैं। साथ ही फ़िल्म में इस्तेमाल किये गए VFX का भी आलोचना हो रहा है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सवाल किया है कि ये लोग किसी अन्य धर्म को लेकर इस तरह की फ़िल्म क्यों नहीं बनाते? साथ ही उन्होंने डायरेक्टर ओम रॉउत को पत्र लिखने की भी बात कही है।

आपत्तिजनक दृश्य हटाने की करूँगा माँग

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “मैंने आदिपुरुष फिल्म का ट्रैलर देखा है और उसमें आपत्तिजनक दृश्य हैं। हमारी आस्था के केंद्र बिंदुओं का जिस रूप में दिखाया गया है वह अच्छा नहीं है। हनुमान जी के अंगवस्त्र को चमड़े में दिखाए गए हैं जो आस्था पर कुठाराघात है।” उन्होंने आगे कहा, “मैं फिल्म निर्माता ओम राउत को आपत्तिजनक दृश्य हटाने के लिए पत्र लिख रहा हूं। अगर वे दृश्य नहीं हटाते हैं हम क़ानूनी कार्रवाई करेंगे।”

ट्विटर पर भी हो रहा विरोध

सोशल नेटवर्किंग साइट् ट्विटर पर भी “आदिपुरुष” फ़िल्म का आलोचना शुरू हो गया है। लोगों के द्वारा टीजर में दिखाए गए पात्रों के भेष भूषा को लेकर सवाल उठाया जा रहा है। खास तौर पर रावण के भूमिका में दिखाई दे रहे सैफ अली खान के पहनावे और उनकी हेयर स्टाइल पर सवाल उठ रहे हैं। साथ ही एक सीन में वो किसी पक्षी पर सवार दिखाई दे रहे हैं। उस सीन पर सवाल उठाया जा रहा है। लोगों ने सैफ अली खान की स्टाइल की तुलना मुस्लिम आक्रांता खिलजी से कर दिया है। जेम्स ऑफ बॉलीवुड के नाम से एक ट्विटर हैंडल से सैफ अली खान की तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, “रावण एक बुरा व्यक्ति था। लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि वो अलकायदा का मुखिया है।”

इसके अलावा महादेव मुंडे ने ट्वीट करके लिखा, “यह फिल्म रामायण का अपमान है सबसे पहले रावण और हनुमान ने मुकुट क्यों नहीं पहना है? सैफ को किस तरह का हेयर कट दिया जाता है? वह खिलजी की तरह दिख रहे हैं रावण सबसे बुद्धिमान ब्राह्मणों में से एक था जो अपने जनवा को नहीं देख सकता था कृपया हमारी भावनाओं को आहत करना बंद करें।” साथ में उन्होंने “आदिपुरुष” के टीजर के कुछ अंश और अरुण गोविल के “रामायण” के कुछ अंश डाले हैं।

क्यों हो रहा “आदिपुरुष” का विरोध?

बॉलीवुड “आदिपुरुष” का टीजर लांच होते ही इसका चौतरफा विरोध शुरू होगया है। इसमें दिखाए सभी किरदारों के भेष भूषा का आलोचना हो रहा है। भगवान राम के किरदार निभा रहे साऊथ के सुपरस्टार प्रभास के पहनावे और उनके धनुष पर सवाल उठाया जा रहा है। वहीं माता सीता का चित्रण जिस प्रकार से किया गया है, उसपे भी लोगों का गुस्सा साफ साफ देखने को मिल रहा है। वानर और हनुमान के किरदारों को लोगों ने हॉलीवुड के फ़िल्म से कॉपी बताया है। वहीं सबसे अधिक आलोचना रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान का हो रहा था। वो जिस रूप में दिखाई दे रहे हैं, उसे मुस्लिम आक्रांताओं से जोड़ कर दिखाया गया है। VFX के इस्तेमाल पर भी लोग आलोचना कर रहे हैं। इस टीजर में जो VFX दिखाई दे रहा है, उसे लोग वीडियो गेम से जोड़ कर देख रहे हैं। बता दें, इस फ़िल्म को बनाने में कुल 500 करोड़ रुपये खर्च आया है। अगले साल जनवरी में यह फ़िल्म रिलीज होना है।