NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूपी-बिहार के सभी जिले आज से अनलॉक, जानिए देश में कहां-कहां बढ़ा लॉकडाउन ?

देश में कोरोना संक्रमण के घटके मामलों के बाद विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू जैसी पाबंदियों में ढील दी गई है। यूपी,बिहार के सभी जिलों में लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है और आज से इन दोनों राज्यों के सभी जिलों में अनलॉक हो रहा है। बिहार और यूपी में कोरोना वायरस के लगातार घट रहे संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकारों ने लॉकडाउन खत्म कर दिया है। आज से दोनों ही राज्यों के सभी जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही देश के कई राज्यों में लॉकडाउन को बढ़ाया भी गया है। आइए जानते हैं कि कोरोना लॉकडाउन को लेकर क्या है ताजा अपडेट…

बिहार में आज से शुरू हुआ अनलॉक

बिहार में कोरोना वायरस के लगातार घट रहे संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने लॉकडाउन खत्म कर दिया है। आज से राज्य में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत दुकानें शाम पांच बजे तक खुलेंगी। अब निजी व सरकारी दोनों कार्यालय 50 फीसद कर्मियों के साथ खोले जा सकेंगे। सार्वजनिक वाहनों में क्षमता के 50 फीसद यात्री ही बैठाए जा सकेंगे। दूसरी ओर शिक्षण संस्‍थान बंद ही रहेंगे। शापिंग मॉल, सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, पार्क व धर्म स्‍थल भी बंद रहेंगे।

यूपी के सभी जिले आज से अनलॉक

योगी आदित्यनाथ ने बुधवार से पूरे प्रदेश को कोरोना कर्फ्यू से राहत देने का निर्देश दिया। हालांकि, सावधानी बरतते हुए अभी एक सप्ताह तक नाइट कर्फ्यू और साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। आज से सभी 75 जिलों में सुबह सात से शाम सात बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू में छूट दे दी जाएगी। हालांकि, नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा।