अमित शाह ने अनिवासी गुजरातियों को किया संबोधित,  कहा- गांवों में भाजपा, प्रधानमंत्री के दूत बनें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अनिवासी गुजरातियों ने गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की बार बार जीत में बड़ी भूमिका निभाई है तथा उनसे राज्य के गांवों में पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश फैलाने के लिए संदेशवाहक बनने की अपील की। तीन दिवसीय ‘प्रवासी गुजराती पर्व 2022’ की शुरुआत पर एनआरजी की एक सभा को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि जहां भी गुजराती बसे हैं, उन्होंने उन राष्ट्रों को गौरवान्वित किया है और न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया के विकास में योगदान दिया है।

शाह ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘1990 से, जब भी चुनाव हुए, गुजरात के लोगों ने भाजपा को जीत दिलाई। इस जीत में एनआरजी ने बड़ी भूमिका निभाई है। मुझे पता है कि आपके संदेश का आपके गांव में बहुत महत्व है।’’ शाह ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार ने गुजरात को विकसित करने के लिए काम किया है, और नरेंद्रभाई ने गुजरात को वैश्विक पहचान दी है। आइए हम सभी इस यात्रा को जारी रखें। 2022 के चुनाव में, मैं आपसे भाजपा और नरेंद्रभाई के संदेश और देश के विकास के संदेश को भाजपा के दूत बनकर गांवों में फैलाने की अपील करता हूं।’’

शाह ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी ने विकास को एक नयी दिशा दी और यह विश्वास जगाने के लिए काम किया कि वंशवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की बुराइयों के बिना चुनावी राजनीति संभव है। उन्होंने कहा कि मोदी ने दिखाया कि कैसे संकट को अवसर में बदलना है, कैसे कानून-व्यवस्था में सुधार करना है और आतंकवाद के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ के साथ राज्य को कर्फ्यू मुक्त बनाना है तथा बिना किसी हिचकिचाहट के दुनिया के सामने अपनी सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करना है।

शाह ने कहा, ‘‘जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तो देश के एक बड़े हिस्से ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास खो दिया था। कई क्षेत्र अविकसित रह गए थे, और कई लोगों ने महसूस किया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था उनके लिए नहीं थी। मोदी ने हमारे संविधान के निर्माताओं के कल्याणकारी राज्य के सपने को साकार किया।’’