NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सचिन, लता के ट्वीट की जांच पर पलटे अनिल देशमुख, पढ़े क्या कहा?

दिल्ली हिंसा के बाद सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर के ट्वीट की जांच की बात से महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने यूटर्न ले लिया है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी इन हस्तियों के ट्वीट की जांच करने की बात नहीं कही थी, बल्कि मैंने भाजपा के IT सेल के ट्वीट की जांच की बात कही थी। 12 इंफ्लूएंसर्स सरकार के स्कैनर पर हैं. देशमुख ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया।

अनिल देशमुख ने कहा “मैंने सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर के ट्वीट के जांच की बात नहीं की, बल्कि मैंने बीजेपी के आईटी सेल के जांच की बात की।” मालूम हो कि इस बयान के बाद जिसमे उन्होंने सचिन तेंदुलकर सहित अन्य लोगों के ट्वीट्स की जांच करने की बात कही थी।

बता दे कि किसान आंदोलन को लेकर जब विदेशी कलाकारों ने ट्वीट करके भारत सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए, तब देश के कई हस्तियों ने सरकार के समर्थन में ट्वीट किया था। जिसके बाद इनके ट्वीट्स की जांच की बात की गई। कांग्रेस के नेता सचिन सावंत ने भी जांच की बात कही थी.


ये भी पढे: उर्वशी रौतेला ने गौतम गुलाटी संग रचाई शादी, क्या बोले एक्टर?


Subscribe to our channels on-Facebook & Twitter & LinkedIn &WhatsApp