केसरिया’ के बाद रिलीज होगा फिल्म एक और गाना, अयान मुखर्जी बोले- वो दिल है तो ये आत्मा

रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ इस साल की उन फिल्मों में से एक है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। कुछ समय पहले इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसके बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की बेताबी काफी ज्यादा बढ़ गई है। हाल ही में इस फिल्म का गाना ‘केसरिया’ रिलीज किया गया था जो चार्टबस्टर साबित हुआ है। इस गाने को अरिजित सिंह ने गाया है जबकि प्रीतम ने इसका म्यूजिक दिया है। इस गाने को मिल रहे बेशुमार प्यार पर अब निर्देशक अयान मुखर्जी ने प्रतिक्रिया देते हुए आभार जताया है। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा कर दिया है कि फिल्म का नया गाना ‘देवा देवा’ कब रिलीज होगा।

https://www.instagram.com/tv/Cgq0rYFALbP/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

सोशल मीडिया पर दर्शकों का धन्यवाद देते हुए अयान ने लिखा, ‘दो सप्ताह पहले हमने केसरिया गाना रिलीज किया था। इस गाने को प्यार देने के लिए बहुत आभार…एक नया सप्ताह शुरू होने जा रहा है और हम केसरिया से आगे बढ़कर एक नया गाना रिलीज करने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि अगर केसरिया गाना ब्रह्मास्त्र का दिल है तो ‘देवा देवा’ इसकी आत्मा है।’ 

गौरतलब है कि ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसे पांच भारतीय भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है। ब्रह्मास्त्र की घोषणा जुलाई 2014 में की गई थी, लेकिन इसे बनाने में कई वर्ष लग गए। फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया, लंदन, न्यूयॉर्क, एडिनबर्ग और वाराणसी सहित कई अन्य जगहों पर की गई है। यह बॉलीवुड में बनी अब तक की सबसे महंगी और महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है।