दीवाली के अरसों बाद  शाहरुख खान से मिले अनुपम खेर, तस्वीरों को किया सोशल मीडिया पर साझा

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इस साल काफी धूमधाम से दिवाली का त्यौहार सेलिब्रेट किया गया है। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 2 साल से दिवाली की रौनक फीकी थी। लेकिन इस बार हर कलाकार ने अपने परिवार के साथ दीपावली का त्यौहार धूमधाम से सेलिब्रेट किया है। कई स्टार्स ने अपने घर में दिवाली की ग्रैंड पार्टी दी। जहां पर बॉलीवुड के कलाकारों का मेला लगा और कई कलाकारों ने अपने-अपने अंदाज में चाहने वालों को दीपावली की बधाई भी दी।

https://www.instagram.com/reel/CkIX5DLu34E/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

इसी बीच अभिनेता अनुपम खेर ने शाहरुख खान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर किया और इसके साथ ही फैंस को दीपावली की बधाई दी है। अभिनेता अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है। जिसमे अनुपम खेर लाल रंग के कुर्ते में नजर आ रहे हैं तो वहीं शाहरुख खान काले रंग के कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं। दोनों एक दूसरे को गले लगाते हुए पैसे दे रहे हैं, जो उनके चाहने वालों को भी पसंद आ रहा है। अनुपम खेर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बेहद खास कैप्शन भी लिखा।

अनुपम खेर ने लिखा कि, दिवाली बोनस, बहुत दिनों बाद अपने सबसे प्यारे दोस्त शाहरुख खान से मुलाकात हुई, वह हमेशा ही सबको प्यार करने वाले देखभाल करने वाले सम्मानजनक, दयालु और निश्चित रूप से आकर्षक रहे हैं। भगवान उन्हें दुनिया की सारी खुशियां दें।

अनुपम खेर द्वारा शेयर किए गए इस तस्वीर को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जिस पर लोग कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। अगर हम बात करें अनुपम खेर के काम की तो वो जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाले हैं।