टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने के बाद बोले बाबर आज़म, ‘अब फोकस फाइनल पर है’
पाकिस्तान ने बुधवार (9 नवंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले मे न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए और 153 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 5 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली।
पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने से कप्तान बाबर आज़म काफी खुश हैं और उनका कहना है कि अब उनका फोकस फाइनल पर है। मैच के बाद बाबर आज़म ने कहा, ‘फैंस को धन्यवाद देता हूं। ये माहौल देखकर। हमें लगता है कि हम घर पर खेल रहे हैं। पहले 6 ओवरों में गेंद से हमें अच्छी शुरुआत मिली लेकिन बाद में गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर नहीं आई। हमारे तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन भी किया।’
आगे बोलते हुए बाबर बोले, ‘हमने इस मैच में जाने से पहले योजना बनाई थी कि हम पावरप्ले का उपयोग करेंगे। वो (मोहम्मद हारिस) युवा है और अपनी आक्रामकता दिखा रहा है। इस समय वो बहुत अच्छा खेल रहा है। हम बस इस पल का आनंद लेने जा रहे हैं। लेकिन साथ ही फाइनल पर भी हमारा फोकस होगा।’
ज़ाहिर है कि पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचने के बाद काफी खुश है लेकिन ये खुशी फाइनल के बाद भी रहती है या नहीं ये हमें आने वाले कुछ दिनों में पता चल जाएगा। फिलहाल दुनिया की निगाहें भारत और इंग्लैंड के सेमीफाइनल मुकाबले पर होंगी क्योंकि जो भी टीम जीतेगी उसका मुकाबला फाइनल में पाकिस्तान से होगा।