NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जसप्रीत बुमराह के फैंस के लिए बुरी खबर, इस महत्वपूर्ण मुकाबला से हुए बाहर

भारतीय क्रिकेट फैंस को सोमवार को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उन्हें सीनियर पेसर जसप्रीत बुमराह की पीठ में चोट की समाचार मिली। इस चोट के कारण बुमराह आनें वाले एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भी नहीं खेल पाएंगे। बुमराह को इससे उबरने में कुछ समय लगेगा और इसी के चलते उन्हें आराम देना तय बताया जा रहा है। टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन सोमवार को ही होना था लेकिन शाम तक इसके बारे में कोई साफ सूचना नहीं मिली।

एशिया कप टी20 टूर्नामेंट आनें वाले 27 अगस्त से यूएई की मेजबानी में खेला जाएगा। पहले इसे श्रीलंका में आयोजित किया जाना था लेकिन खराब आर्थिक हालात के चलते इसे यूएई में शिफ्ट करने का निर्णय किया गया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा।बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को पीटीआई से गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘जसप्रीत बुमराह की पीठ में चोट है और वह एशिया कप में नहीं खेलेंगे। वह हमारे मुख्य गेंदबाज हैं और हम चाहते हैं कि वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले वापस अपनी लय को हासिल कर लें।’

बुमराह अंतिम बार हिंदुस्तान के लिए जुलाई में इंग्लैंड के विरूद्ध लॉर्ड्स मैदान पर वनडे खेले थे। उन्होंने उस मुकाबले में 2 विकेट भी लिए थे। फिर उन्हें वेस्टइंडीज के विरूद्ध सीरीज से आराम दिया गया। सूत्रों ने कहा, ‘हम बुमराह को एशिया कप की टीम में शामिल कर जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, इससे उनकी चोट और गंभीर हो सकती है।’साल 2016 में अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण करने वाले बुमराह अभी अपने परिवार के साथ अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं। बुमराह ने अब तक 30 टेस्ट, 72 वनडे और 58 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 128, वनडे में 121 और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 69 विकेट लिए हैं। घरेलू क्रिकेट में गुजरात का अगुवाई करते हैं जबकि आईपीएल में सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं।