BCCI सचिव ने एशिया कप 2023 को लेकर सुनाया फैसला, कहा- ‘भारत इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए नहीं जाएगी पाकिस्तान’

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि की है कि टीम इंडिया पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप 2023 के लिए वहां नहीं जाएगी।

इससे पहले ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि बोर्ड पाकिस्तान में अगले साल होने वाले एशियाई टूर्नामेंट में राष्ट्रीय टीम को भेजने पर विचार कर रही है, लेकिन अब खुद सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। बता दें, भारत ने आखिरी बार साल 2008 एशिया कप में पाकिस्तान का दौरा किया था। उसके बाद भारतीय टीम कभी भी पाकिस्तान नहीं गई।

हमनें फैसला किया है कि टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी: जय शाह

बता दें, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 2023 एशिया कप और 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है और इसी को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि भारत अपने पड़ोसी देश में इन दो टूर्नामेंटों को खेलने जाएगा। बता दें, काफी लंबे समय से इन दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। इन दोनों ही टीमों को या तो एशिया कप या वर्ल्ड कप में आपस में भिड़ते हुए देखा गया है।

BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि, ‘BCCI ने यह फैसला लिया है कि एशिया कप 2023 को खेलने के लिए हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे।’

बता दें, जय शाह ACC के अध्यक्ष है और इसी को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि एशिया कप को पाकिस्तान में ना रखकर कही और खेला जा सकता है। खास बात यह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने पिछले साल कहा था कि BCCI पूरे ICC और अप्रत्यक्ष रूप से PCB को भी चलाता है।

राजा ने कहा था कि, ‘ICC की 90 प्रतिशत फंडिंग भारतीय बाजार से होती है। दूसरे शब्दों में कहें तो भारतीय कारोबारी घराने पाकिस्तान क्रिकेट का संचालन कर रहे हैं। अगर कल को भारतीय प्रधानमंत्री फैसला करते हैं कि वह पाकिस्तान क्रिकेट को फंड नहीं देंगे तो ऐसी संभावना है कि PCB पूरी तरह से ध्वस्त हो सकता है।’