अजय देवगन और सूर्या को बेस्ट एक्टर और अपर्णा बलमुर्ली को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड, देखिए पूरी लिस्ट

राजधानी दिल्ली में 68वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरुस्कार वितरण का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मौजूद थी। अभिनेता अजय देवगन को उनकी फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ के लिए संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। वहीं अभिनेता सूर्या और अजय देवगन को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार दिया गया। वहीं अपर्णा बलमुर्ली को बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया है। बता दें, कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों से यह अवार्ड समारोह आयोजित नहीं हो पाया था। शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित समारोह में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे।

फ़िल्म जगह में अपने योगदान को लेकर मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया। इस मौके पर उन्होंने कहा,”दादासाहेब फाल्के पुरस्कार मिलना एक बहुत बड़ा सम्मान है। यह मुझे बहुत आभारी बनाता है कि यह मान्यता मेरे 80वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले मुझे यह सम्मान मिला।”

इनलोगों को मिला पुरुस्कार:-

यह है पूरी लिस्टः
बेस्ट एक्टर- अजय देवगन (तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर) और साउथ एक्टर सूर्या (Soorarai Pottru)
बेस्ट एक्ट्रेस- अपर्णा बालामुर्ली (Soorarai Pottru)
बेस्ट हिंदी फिल्म- तुलसीदास जूनियर
बेस्ट डायरेक्टर- मलयालम डायरेक्टर सचिदानंदन केआर (Ayyappanam Koshiyum)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- बिजू मेनन ( Ayyappanam Koshiyum)
स्पेशन मेनशन जूरी अवॉर्ड- चाइल्ड आर्टिस्ट वरुण बुद्धादेव
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस लक्ष्मी प्रिया चद्रमौली (Shivaranjiniyam Inum Sila Pengalum)
स्पेशल मेनशन स्टेट- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- मध्य प्रदेश
बेस्ट राइटिंग सिनेमा अवॉर्ड- द लॉन्गेस्ट किस
बेस्ट पॉपुलर फिल्म- तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर
बेस्ट फीचर फिल्म-  Soorarai Potaru
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- राहुल देशपांडे (मराठी फिल्म I AM Vasantrao)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल- Nanchamma (for Ayyappanam Koshiyum)
बेस्ट लिरिक्स- मनोज मुंतशिर ( Saina)
आशा पारेख- दादा साहेबफाल्के अवॉर्ड