NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ड्रग्स मामले में मुश्किलों में फंसे भारती और हर्ष, NCB ने 200 पन्नो का चार्जशीट दायर किया

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी ने ड्रग के मामले में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के चेहरे से नकाब हटा दिया है। उनमें से एक थे कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया। ड्रग्स के मामले में दोनों को एनसीबी ऑफिस के कई चक्कर लगाने पड़े। दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि ये दोनों फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

ड्रग मामले में अब साफ हो गया है कि भारती और हर्ष की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। दरअसल, इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ कोर्ट में 200 पेज का चार्जशीट दाखिल किया है। इस खबर के सामने आने के बाद भारती और हर्ष के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।

एनसीबी ने 21 नवंबर 2020 को भारती सिंह और हर्ष के प्रोडक्शन हाउस ऑफिस पर छापा मारा। एनसीबी ने वहां से 86.5 ग्राम गांजा जब्त किया। जिसके बाद उन्होंने बिना देर किए इस जोड़ी को गिरफ्तार कर लिया। मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश होने के बाद भारती और हर्ष को 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 23 नवंबर को भारती और हर्ष ने मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में 15,000 रुपये की जमानत राशि जमा कर जमानत हासिल कर ली।

अब 200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल होने के बाद यह मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में पहली बार ड्रग रैकेट का पर्दाफाश हुआ था। भारती और हर्ष के अलावा रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोइक को भी ड्रग के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में श्रद्धा कपूर से लेकर सारा अली खान तक का नाम जुड़ा था।