केशव मौर्य को CM ऑफर पर भूपेंद्र चौधरी का पलटवार, अपनी चिंता करें अखिलेश

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें कहा कि अपनी पार्टी की चिंता करें। दरअसल, अखिलेश ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी से 100 विधायक लाने पर मुख्यमंत्री के लिए समर्थन का ऑफर दिया था। अखिलेश के बयान पर भूपेंद्र चौधरी ने उन्हें घेरा और पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव तो अपने गठबंधन की, अपने परिवार की, अपनी पार्टी की, अपने विधायकों की भी चिंता कर लें क्योंकि उनके विधायक हमारे संपर्क में हैं।

उन्होंने सपा मुखिया को सलाह देते हुए कहा कि पहले अपने परिवार और पार्टी की चिंता करें। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि केशव जी संगठन के, पार्टी के प्रमाणित एवं भाजपा की विचारधारा के लिए समर्पित कार्यकर्ता हैं। वह सदैव हमारे साथ रहेंगे, किसी स्वार्थ में पड़ने वाले नेता नहीं है। वह अखिलेश यादव को चलाएंगे, अखिलेश यादव उन्हें क्या चला पाएंगे। अखिलेश यादव तो अपने गठबंधन की, अपने परिवार की, अपनी पार्टी की, अपने विधायकों की भी चिंता कर लें क्योंकि उनके विधायक हमारे संपर्क में हैं।

वहीं इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस ऑफर पर कहा था कि अखिलेश यादव मुझसे घृणा करते हैं। विधानसभा में अखिलेश का प्यार मेरे प्रति सबने देखा है। अखिलेश यादव खुद डूबने वाले हैं वो मुझे क्या मुख्यमंत्री बनाएंगे। अखिलेश ने एक चैनल के प्रोग्राम में कहा केशव 100 विधायक ले कर आएं हम उन्हे सीएम बना देंगे। आज भूपेंद्र चौधरी ने ट्वीट किया अखिलेश के विधायक हमारे संपर्क में केशव जी समर्पित नेता हैं।