मध्य प्रदेश में हुआ बड़ा हादसा, बस रैलिंग तोड़ते हुए गिरी नर्मदा नदी में

मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट में सोमवार सुबह बड़ा बस हादसा हो गया। इंदौर से पुणे जा रही महाराष्ट्र रोडवेज की एक बस खलघाट इलाके में पुल की रेलिंग तोड़ने हुए उफनती हुई। सुबह करीब 10.46 बजे खलघाट में टू-लेन पुल पर किसी वाहन को ओवरटेक करते समय बस अनियंत्रित हो गई और ड्राइवर ने संतुलन खो दिया। इस दौरान बस नर्मदा नदी में जा गिरी।

बताया जा रहा है कि बस में लगभग 40 लोग सवार थे। इस हादसे में करीब 13 लोगों की मौत हुई है, इनमें 8 पुरुष, 4 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल हैं। हांलांकी मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। जबकि अब तक 15 लोगों को बचाया गया है। NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है है और राहत और बचाव कार्य जारी है। बारिश के बीच उफनती नदी से बस को निकाल लिया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज और पूर्व CM कमलनाथ ने हादसे पर जताया दु:ख
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रातः खलघाट,खरगोन में हुई बस दुर्घटना पर अपना दुक प्रकट किया है। उन्होंने बताया कि बस के नदी में गिर जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन को शीघ्र पहुंचने के निर्देश दिए गए. राहत और बचाव कार्य जारी है। जिला प्रशासन घटनास्थल पर है। मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ को भेजने के निर्देश दिए है।

वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ ने धार जिले के खलघाट में हुए हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने सरकार व प्रशासन से युद्ध स्तर पर बचाव कार्य करने की मांग की और लोगों को जल्द राहत पहुँचाने की बात भी कही है।

गृहमंत्री ने जताया दु:ख


एमपी के गृहमंत्री ने कहा कि इंदौर से पुणे जा रही महाराष्ट्र सरकार की “एसटी” बस धामनोद के पास खलघाट में नर्मदा नदी में गिरने की बहुत ही दुखद और पीड़ादायी दुर्घटना हुई है। मौके पर सभी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी और रेस्क्यू टीमें पहुंच गई है। रेस्क्यू के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। 15 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।