NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बिहार में सीबीआई की बड़ी कारवाई, राबड़ी देवी बोली- हम डरने वाले नहीं, भाजपा ने कहा- सज़ा भुगतनी होगी

बुधवार को अहले सुबह सीबीआई ने बिहार में 24 ठिकानों पर तबातोड़ छापेमारी की है। यह छापेमारी नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में कारवाई की गई है। यह छापेमारी राजद के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और फैयाज अहमद, राजद एमएलसी और बड़े उद्योगपति सुनील सिंह, पूर्व राजद एमएलसी सुबोध राय सहित अन्य लोगों के यहाँ छापेमारी की गई है। यह छापेमारी तब की गई जब महागठबंधन की सरकार का फ्लोर टेस्ट होना था। राजद ने इसे केंद्र सरकार का साजिश बताया है। राजद के कार्यकर्ताओं के द्वारा इस कारवाई का विरोध भी किया गया। सीबीआई के द्वारा बिहार के अलावा गुरुग्राम, दिल्ली सहित कई अन्य जगहों पर छापेमारी की गई है।

हम डरने वाले नहीं है: राबड़ी देवी

राजद के नेताओ पर सीबीआई के कारवाई पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा, “वे डरे हुए हैं, नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक नई सरकार बनाई गई है। भाजपा को छोड़कर सभी दल हमारे साथ हैं। हमारे पास बहुमत है। सीबीआई सिर्फ हमें डराने के लिए कर रही है, हम डरेंगे नहीं। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है।”

राज्यसभा सांसद मनोज झा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

राजद नेता व राज्यसभा सांसद मनोज झा ने इस कारवाई पर कहा, “आज बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट है और भाजपा ने डराने के लिए आज का दिन चुना है, आप राजनीतिक रूप से लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं। आप इन्हें ईडी, सीबीआई की नहीं आप इन्हें भाजपा की रेड कहिए। ये संगठन भाजपा के लिए काम करती है।” उन्होंने आगे कहा, “कल ही हमारे उप मुख्यमंत्री ने यह कहा था ये लोग इस स्तर पर जाएंगे। एक दिन वो भी आएगा जब आप नहीं होंगे और आप भी इसी ज़द में आएंगे। दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और फिर बिहार आपके पास स्क्रिप्ट वही है। हम बिहारी है टिकाऊ हैं बिकाऊ नहीं हैं।”

उपमुख्यमंत्री ने कहा: भुगतनी होगी सज़ा

सीबीआई के द्वारा की गई छापेमारी पर भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर ने कहा, “जिस तरह से उन्होंने काम किया, उन्हें सजा भुगतनी होगी। साथ ही राजद के द्वारा लगातार सवाल उठाया जा रहा रहा है कि इस दिन को क्यों चुना गया, इसपे पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा यह कुछ ऐसा है जो सीबीआई आपको बताएगी। बिहार विधानसभा एक संवैधानिक संस्था, एक मंदिर है। यहां जो कुछ भी होगा वह नियमानुसार होगा।”

बता दें, गुरुग्राम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कथित मॉल पर भी सीबीआई ने छापेमारी की है। बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से सरकार कोई न कोई विवाद में घिरी हुई है। इसी मामले में जुलाई में लालू प्रसाद यादव के पूर्व ओएसडी भोला यादव को गिरफ्तार किया था। भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के रेल मंत्री रहते उनके ओएसडी रहे थे। इसी दौरान रेलवे भर्ती घोटाला हुआ था।