NewsExpress पर दोपहर की बड़ी खबरें
NewsExpress पर सुबह दोपहर की बड़ी खबरें
➡लखनऊ- नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का कार्यक्रम,नगरीय निकाय निदेशालय गोमती नगर में कार्यक्रम,12 बजे विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे एके शर्मा,निवेश से संबंधित विभिन्न कम्पनियों से एमओयू करेंगे,डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की 100 गाड़ियों को फ्लैग ऑफ करेंगे,संभव पोर्टल के माध्यम से जनसुनवाई करेंगे एके शर्मा,एसबीएम के न्यूज लेटर की लॉन्चिंग करेंगे मंत्री एके शर्मा,मोबाइल एप्लीकेशन और अमृत एप्लीकेशन की भी लॉन्चिंग,1.45 बजे प्रेसवार्ता करेंगे मंत्री अरविंद कुमार शर्मा.
➡लखनऊ- बजट को लेकर भारत समाचार पर जनता की राय,लोगों का कहना टैक्स के स्लैब में बदलाव हो,दवाएं सस्ती होनी चाहिए- आम जनता,चिकित्सा इलाज फ्री होना चाहिए-आम जनता,रोजगार,महिलाओं की सुरक्षा होना चाहिये-जनता,रसोई का सामान सस्ता होना चाहिये-जनता,दैनिक उपयोग वाली वस्तुएं सस्ती होनी चाहिए-जनता.
➡लखनऊ- यूपी बोर्ड परीक्षा मेँ नकल माफिया पर लगेगा गैंगस्टर,नकल माफियाओं की संपत्ति भी होगी कुर्क,कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर NSA के तहत होगी कार्रवाई,सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा,एसटीएफ भी बोर्ड परीक्षा में हर हरकत पर रखेगा नजर,16 फरवरी से शुरू होगी हाईस्कूल,इंटरमीडियट की परीक्षा.
➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेनो वेस्ट के 5 बिल्डरों पर 9.61 करोड़ का जुर्माना,UPPCB ने बिल्डरों पर लगाया करोड़ों का जुर्माना,STP चालू न होने पर नाले में सीधा पानी जा रहा था,सुपरटेक पर 5.67 करोड़, सुपरसिटी पर 22 लाख,देविका गोल्ड होम्स पर 38 लाख का जुर्माना,स्टेलर कांस्टेलेशन प्रोजेक्ट पर 2.47 करोड़ का जुर्माना,महागुन मायवुड पर 33 लाख का जुर्माना लगाया.
➡वाराणसी- राष्ट्रीय CBSE एथलेटिक मीट कार्यक्रम का उद्घाटन,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य होंगे शामिल,आज सुबह 11.30 बजे तक वाराणसी पहुंचेंगे केशव मौर्य,लालपुर स्टेडियम में आयोजित होगा उद्घाटन कार्यक्रम,बीजेपी पदाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे केशव मौर्य,सर्किट हाउस में संवाद करेंगे केशव प्रसाद मौर्य,सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक भी करेंगे केशव मौर्य,दोपहर लगभग 2.30 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
➡मेरठ- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ निलंबित,हिंडन,कालीनदी में बढ़ा था जल प्रदूषण,पानी की गुणवत्ता बिगड़ी,सोते रहे अफसर,बागपत में दुर्गन्ध,वायुप्रदूषण पर चुप्पी साधी,केन्द्रीय बोर्ड की जांच में पायी गयी लापरवाही,आरओ विजय कुमार को निलंबित किया गया,मुजफ्फरनगर आरओ अंकित को मिला प्रभार.
➡अमरोहा- बजट को लेकर 12 फीट ऊंचा पोर्ट्रेट बनाया,आर्टिस्ट जोहेब खान ने बनाया पोट्रेट,पोट्रेट में पीएम मोदी, निर्मला सीतारमण की तस्वीर,पोट्रेट में किसान की भी तस्वीर बनाई ,दीवार पर कोयले से बनाई तस्वीर,आज पेश होगा देश का आम बजट,अमरोहा निवासी हैं कोयला आर्टिस्ट जुहैब खान.
➡मेरठ- ई-टेंडरिंग से बचने के लिए ऑफलाइन टेंडर का मामला,16 लाख की दीवार निर्माण के बाद मांगे गये थे टेंडर,मेरठ विकास प्राधिकरण के अफसरों पर कार्रवाई नहीं,दीवार निर्माण होने के बाद ऑफलाइन मांगे थे टेंडर,पूल टेंडर में दो ठेकेदारों के आवेदनों ने खेल बिगाड़ा,खेल बिगड़ने पर MDA वीसी के आदेश पर टेंडर रद्द,ई-टेंडरिंग से बचने के लिए एक काम के किये दो टुकड़े,गंगानगर योजना में अब्दुल्लापुर से सटी दीवार निर्मित है.
➡मुरादाबाद- 6 दबंगों ने युवा क्रिकेटर को बेरहमी से पीटा,दूसरे संप्रदाय के युवकों ने बेल्टों से जमकर पीटा,दबंगों की पिटाई से क्रिकेटर वेंकटेश द्विवेदी घायल,धारदार हथियारों से लैस थे दबंग हमलावर,क्रिकेटर वेंकटेश पर धारदार हथियार से किया वार,पीड़ित क्रिकेटर ने पुलिस में की मामले की शिकायत,सिविल लाइन के आशियाना क्षेत्र की घटना.
➡आगरा- जी-20 समिट के चलते दो स्मारक बंद रहेंगे,12 फरवरी को ताजमहल सैलानियों के लिए बंद रहेगा,आम सैलानियों के लिए बंद रहेगा ताजमहल,12 फरवरी को ताजमहल,आगरा किला का बंद रहेगा,जी-20 समिट के चलते बंद रहेंगे दोनों स्मारक,10 फरवरी को आगरा आएंगे प्रतिनिधिमंडल,12 फरवरी को करेंगे ताजमहल,आगरा किला का दीदार,प्रतिनिधिमंडल में कई देशों के मंत्री होंगे शामिल.
➡बुलंदशहर- शराब माफिया अजित की संपत्ति की गई कुर्क,अजित की 24.88 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क,जिला टॉप 10 अपराधी है शराब माफिया अजित,गांव स्थित एक मकान को भी किया गया कुर्क.अजित पर दर्ज हैं आधा दर्जन आपराधिक मामले,जफराबाद में शिकारपुर पुलिस ने की कार्रवाई.
➡सहारनपुर- सहारनपुर जिले में दूल्हे ने अनूठी मिसाल पेश की,ससुराल वालों को लौटाए दहेज के 5 लाख रुपए,एक रुपए,नारियल लेकर शादी कर मिसाल पेश की,नानौता क्षेत्र के सोना अर्जुनपुर गांव में आई थी बारात,दूल्हे के इस फैसले की हर तरफ सराहना की जा रही,हरियाणा के सगा से सहारनपुर जिला आई थी बारात.
➡रायबरेली- रेल कोच कारखाने के पास इंजन पटरी से उतरा,नवनिर्मित कोच लेकर जा रहा इंजन पटरी से उतरा,19 नवनिर्मित कोच लेकर जा रहा था इंजन,इंजिन को वापस पटरी पर लाने का प्रयास शुरू,कोई हताहत नहीं,रेलवे के कर्मचारी मौके पर मौजूद,लालगंज रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरा इंजन.
➡जौनपुर- वाराणसी एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो को पकड़ा,7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा,बदलापुर तहसील के कानूनगो को किया अरेस्ट,महराजगंज के लोहिन्दा चौराहे से किया अरेस्ट,वाराणसी से आई एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा.
➡हल्द्वानी- पनचक्की चौराहे के पास रेस्टोरेंट में फायरिंग,गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल,घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती,चंपावत जिले का रहने वाला है घायल युवक,आपस में किसी बात को लेकर चल गई गोली.हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र की घटना.