पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव करवाने की माँग
महाराष्ट्र में सियासी उठापटक ख़त्म होते नहीं दिख रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मध्यावधि चुनाव करवाने की माँग कर डाली। उन्होंने कहा कि 11 जुलाई को जो फैसला सुप्रीम कोर्ट का होगा, वो ना सिर्फ शिवसेना बल्कि भारतीय लोकतंत्र का भी भविष्य तय करेगा।
उद्धव ठाकरे ने प्रेस वार्ता करके कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव होना चाहिए। उन्होंने कहा, आज राज्य में चुनाव हो जाने दीजिए, देखते हैं कि जनता क्या सोचती है कि कौन गलत है या कौन सही? उन्होंने आगे कहा कि “मैं हर शिवसेना के कार्यकर्ता को आश्वस्त करना चाहता हूँ, की कोई भी हमारा निशान नहीं ले सकता”। साथ ही उद्धव ठाकरे ने बागी नेताओं को लेकर भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि ” कुछ लोग बोल रहे हैं कि शिवसैनिक शिवसेना छोड़ रहे हैं। लेकिन पार्टी छोड़ने वाले शिवसैनिक नहीं है। शिवसैनिक हमारे साथ हैं। हमने सामान्य लोगों को नेता बनाया, उन्हें आगे बढ़ाया। हालांकि उद्धव ठाकरे ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया।
बता दें, शिवसेना ने राज्यपाल के द्वारा एकनाथ शिंदे को सरकार बनाने का आमंत्रण देने के खिलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में स्पीकर का निर्वाचन और विश्वासमत की प्रक्रिया को गलत बताया गया है। सुप्रीम कोर्ट 11 जुलाई को इस याचिका पर सुनवाई को तैयार हो गई है। वहीं कल ठाणे महानगरपालिका का 67 में से 66 शिवसेना पार्षदों ने एकनाथ शिंदे को समर्थन दे दिया था। अब एक और झटका उद्धव ठाकरे को शिंदे ने दिया है। नवी मुंबई के 32 शिवसेना कॉर्पोरेटर ने एकनाथ शिंदे को समर्थन दे दिया है।