पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में चार शूटरों की मौत, मौके से एके-47 बरामद

सिद्धू मुसेवाला के हत्या में शामिल सभी शूटर्स को पंजाब पुलिस ने मार गिराया है। लगभग चार घंटे चली मुठभेड़ में पुलिस ने चार शूटरों को मार गिराया है। वहीं तीन पुलिसकर्मी भी इस मुठभेड़ में घायल हुए है तो एक पत्रकार को भी गोली लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ में जगरूप रूपा और मनप्रीत सिंह समेत दो अन्य को मार गिराया है। मौके से पुलिस ने ऐके-47 बरामद किया है।

एनकाउंटर अंटारी बॉर्डर के पास अमृतसर जिले के चीचा भकना गांव में चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि मूसेवाला के मर्डर के बाद ये सभी पाकिस्तान भागने की फिराक में थे इसीलिए ये बॉर्डर के पास ठहरे थे। ये सभी भकना गांव में खेत में बने एक मकान में छिपे हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि यहां कोई नहीं रहता था। 52 दिन से पुलिस की टीमें इनकी तलाश कर रही थीं। वहीं एनकाउंटर के दौरान एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, स्पेशल ऑपरेशन सेल, आर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट मौजूद थी। इसके अलावा पुलिस के बेस्ट शूटर और क्विक रिएक्शन टीम भी पहुंची थी। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने 2 किलोमीटर का इलाका सील कर दिया था। लोगों को हिदायत दी थी कि ऑपरेशन के दौरान वे घरों में ही रहें।

गौरतलब है कि, मूसेवाला मर्डर में शामिल 6 शार्प शूटर में से प्रियवर्त फौजी, कशिश उर्फ कुलदीप और अंकित सेरसा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पहले ही पकड़ लिया था। जगरूप रूपा, मनप्रीत मन्नू कुस्सा को मार गिराया है। दीपक मुंडी अब तक फरार है। पंजाब पुलिस ने इस केस में शार्प शूटर्स के 18 मददगारों और हत्या की साजिश रचने वालों को गिरफ्तार किया है। शार्पशूटर मन्नू कुस्सा गैंगस्टर, लॉरेंस और उसके कनाडा में बैठे साथी गोल्डी बराड़ का करीबी है। 29 मई को मानसा के जवाहरके गांव में मूसेवाला को AK47 से पहली गोली मन्नू ने ही मारी थी। जेल में मन्नू की पिटाई का एक वीडियो वायरल किया गया था। मन्नू को शक था कि बंबीहा गैंग ने उसे पिटवाकर बदनामी कराई। जिस वजह से वह गुस्से में था।