NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बीजेपी का कांग्रेस पर हमला, आपदा में राजनीति करने का लगाया आरोप

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था कारण केंद्र सरकार चारों तरफ से आलोचना झेल रही हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन, अस्पतालों में बेड और वैक्सीन की कमी अब किसी से छिपी नहीं है। इसको लेकर कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर है।

वहीं, अब बीजेपी ने भी इसके जवाब में कांग्रेस पर पलटवार किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर पीएम मोदी को बदनाम करने आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने टूलकिट बनाई हैं। बीजेपी ने कांग्रेस पर आपदा में राजनीति करने का भी आरोप लगाया।

संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘’कांग्रेस पीएम मोदी की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रही है। हम देख रहे हैं कि विदेशों की पत्रिकाओं में कुछ भारतीय लोग कैसे अपने देश और अपने प्रधानमंत्री को बदनाम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘’देश को बदनाम करने के पीछे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी के नेताओं का हाथ है।’’

पात्रा ने आगे कहा, ‘’मुझे बहुत दुख है कि मैं ऐसे वक्त में ये प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा हूं। लेकिन ये सामने रखना जरूरी है कि कैसे कांग्रेस पीएम मोदी को बदनाम करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं से टूलकिट का इस्तेमाल करने को कह रही है।’’ पात्रा ने कहा, “लोग बिलख रहे हैं, लेकिन कांग्रेस शवों और दाह संस्कार पर भी राजनीति कर रही है। इससे मुझे दुख होता है।’’