कोरोना नियंत्रण में जबरदस्त काम फिर भी नहीं मिली केके शैलजा को केरल कैबिनेट में जगह: सूत्र

कोरोना महामारी के दौरान केरल के स्वास्थ मंत्री केके शैलजा की तारीफ हर तरफ से हो रही थी। बावजूद इसके उन्हें LDF सरकार की नई कैबिनेट में जगह नहीं मिली है। 64 साल की पूर्व मंत्री केके शैलजा को ‘शैलजा टीचर’ के नाम से भी जाना जाता है। केरल में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में शैलजा ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है और LDF गठबंधन की सरकार मे वापसी हुई है।

केरल में दशकों से बारी-बारी LDF और UDF गठबंधन के सत्‍ता में आने की परंपरा सी रही है लेकिन इस बार LDF के सत्‍ता में आने के साथ ही इस सिलसिला टूट गया। शैलजा ने कन्‍नूर जिले की अपनी विधानसभा सीट पर 60 हजार से ज्‍यादा वोटों से जीत हासिल की है। कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के तौर पर शैलजा ने स्थिति को जिस तरहह से नियंत्रित किया था, उसके लिए उन्‍हें काफी प्रशंसा हासिल हुई थी। इससे पहले निपाह वायरस संकट के खिलाफ उनके ‘प्रबंधन’ को भी सराहा गया था। पिछले साल सितंबर माह में ब्रिटेन की मैगजीन ने शैलजा टीचर को ‘टॉप थिंकर ऑफ इ ईयर 2020’ के तौर पर चुना था।

गौरतलब है कि केरल कोरोना महामारी के दौरान उन राज्यों में गिना जाता रहा है, जिसने अपनी स्वास्थ सुविधाओं का प्रदर्शन करके पुरे देश को प्रभावित करने का काम किया। केके शैलजा इस दौरान केरल की स्वास्थ मंत्री के तौर पर कार्यरत थी और हर तरफ उनके काम की तारीफ की गई।

लोकप्रिय

"नेताओं को विशेष छूट नहीं दे सकते": ED-CBI के दुरुपयोग की याचिका पर विपक्ष को SC से झटका सीजेआई ने कहा कि आपकी याचिका से...

हनुमान जयंती के मद्देनज़र गृह मंत्रालय ने राज्यों को जारी की एडवाइज़री, दी ये सलाह

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइज़री जारी कर हनुमान जयंती पर क़ानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने की सलाह दी है. हनुमान जयंती के...

तिसऱ्या जी 20 आंतरराष्ट्रीय आर्थिक स्थापत्य कार्यगटाच्या बैठकीचा समारोप

भारताच्या अध्यक्षतेखालील तिसऱ्या जी 20 आंतरराष्ट्रीय आर्थिक स्थापत्य कार्यगटाच्या बैठकीचा (आयएफए डब्ल्यूजी ) 7 जून 2023 रोजी गोव्यात समारोप झाला. दोन दिवस...

डॉ. मनसुख मांडविया ने विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर 5वें राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक का अनावरण किया

डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा ईट राइट चैलेंज फॉर डिस्ट्रिक्ट के चरण II के विजेताओं को सम्मानित किया गया भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण खाद्य...
NewsExpress