भाजपा ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा- कांग्रेस ने सेकुलरिज्म का मतलब हिन्दू धर्म का अपमान बना दिया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर हिन्दू समुदाय एवं उनके आस्था के प्रतीकों के लगातार अपमान का आरोप लगाया और उसने सेकुलरिज़्म का मतलब हिन्दू धर्म के अपमान के भाव की अभिव्यक्ति बना दिया है। भाजपा के प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ”छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में कांग्रेस महापौर की उपस्थिति में एक बार फिर हिंदू देवी-देवताओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है।’
उन्होंने कहा कि यह मामला इसलिए और गंभीर हो जाता है कि अगर आप विगत कुछ समय का घटनाक्रम देखें तो यह कोई एक पृथक या छोटी घटना नहीं है। दो दिन पहले कांग्रेस कर्नाटक के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष ने हिंदू शब्द के लिए ‘गंदा’ शब्द प्रयोग किया। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि श्री राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों के कान में कौन सा मंत्र फूंक रहे हैं कि वोट जोडऩे के लिए हिंदू भावनाओं और अस्मिता पर चोट करना हो तो पीछे मत रहना।
उन्होंने कहा, ‘और यह प्रक्रिया लंबे समय से चल रही है। एक दौर में कभी कहा हिंदू आतंकवादी है, कभी कहा हिंदू तालिबान तो कभी हिंदू बोको हराम, ये कारनामे भारत की सबसे पुरानी पार्टी के हैं।’ डॉ. त्रिवेदी ने कहा, ‘कितना दुख का विषय है कि आजादी की अमृत महोत्सव के वर्ष में ये कितना विष भरा हुआ है। ये सेक्युलर राजनीति के जो प्रवर्तक हैं, चाहे वो सबसे पुराने हों या सबसे नए हों, उनकी फितरत नहीं बदली है। फितरत केवल ये है कि सेक्युलरिज्म का अर्थ, हिंदू धर्म के प्रति घृणा और अपमान के भाव की अभिव्यक्ति करना।’