भाजपा का लालू यादव पर बड़ा आरोप; विधायकों को मंत्री पद का लालच दे रहे लालू यादव

बुधवार को भाजपा नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लालू यादव रांची में बैठकर नितीश कुमार की सरकार के खिलाफ साज़िश कर रहे हैं। उन्होंने एक ऑडियो टेप जारी करते हुए, कथित तौर पर इसे राजद सुप्रीमों लालू यादव और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के विधायक लल्लन पासवान के बिच की बातचीत बताई।

इस ऑडियो में लालू यादव लल्लन पासवान से कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि वो इस बात को लेकर निश्चित है कि नितीश की सरकार गिर जाएगी। साथ ही कथित तौर पर वे पासवान को मंत्री पद का लालच देते हुए नज़र आ रहे हैं। इसके बाद लल्लन पासवान लालू से कहते है कि वे पार्टी के विरूद्ध नहीं जा सकते,इसपे लालू यादव कहते हैं कि वे अध्यक्ष पद के चुनाव के दिन सदन में उपस्थित न होएँ।

इससे पहले सुशील मोदी ने ट्वीट करके कहा कि “जब मुझे इस बात की जानकारी मिली तो मैंने लालू यादव को रांची फ़ोन मिलाया, उन्होंने सीधे फ़ोन उठाया। मैंने उनसे कहा आप जेल से इस तरह के हथकंडे न अपनाये, आप सफल नहीं हो पाएंगे

गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत मिली और नितीश कुमार ने सांतवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली